LIVE: आतिशी ने भाजपा से पूछे सवाल, बोलीं- BJP बताए आपका सीएम चेहरा कौन?

LIVE: LIVE: विरोध मार्च को लेकर अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्वांचलियों का सबसे ज्यादा अपमान BJP करती है. प्रदर्शन को लेकर केजरीवाल बोले कि वे अपने घर के बाहर एक टेंट लगा देता हूं. केजरीवाल ने बीजेपी को झूठा और दोगला भी बताया.

LIVE: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर विरोध मार्च निकाला. यह मार्च अशोक रोड से केजरीवाल के घर तक निकाला जा रहा है. BJP ने इसे पूर्वांचल सम्मान मार्च नाम दिया है. सांसद मनोज तिवारी इस मार्च को लीड कर रहे थे. भाजपा के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन के दौरान बैनर पोस्टर लेकर आए, जिनमें लिखा है- केजरीवाल पूर्वांचल विरोधी.

इसके बाद इन प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग की और वाटर कैनन चलाई. इसके साथ ही पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया. विरोध मार्च को लेकर अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्वांचलियों का सबसे ज्यादा अपमान BJP करती है. प्रदर्शन को लेकर केजरीवाल बोले कि वे अपने घर के बाहर एक टेंट लगा देता हूं. BJP के अपने 100 लोगों को वहीं बैठा दें. बस आरोप वाले बैनर रोज बदल दिया करें. केजरीवाल ने बीजेपी को झूठा और दोगला भी बताया.

शुक्रवार, 10 जनवरी यानी आज सुप्रीम कोर्ट में किसान नेता डल्लेवाल पर सुनवाई होनी है. हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर पिछले 46 दिनों से किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. एससी में आज शंभू बॉर्डर खोलने के खिलाफ दायर याचिका पर भी सुनवाई होनी है. बीते 6 जनवरी को हुई सुनवाई में पंजाब सरकार ने डल्लेवाल के बातचीत के लिए राजी होने की बात कही थी. जिसके बाद कोर्ट की कमेटी उनसे मिल चुकी है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहें विस्तार न्यूज के साथ…

ज़रूर पढ़ें