Air India Flight: लंदन जा रही फ्लाइट में महिला MD ने की क्रू के साथ बदतमीजी, कैप्टन ने फ्लाइट से उतारा

Air India Flight: फ्लाइट के कैप्टन ने महिला एमडी को फ्लाइट से उतारा दिया और यात्रा करने से रोक दिया.
Chhattisgarh News

Misbehave With Air India Flight Cabin Crew: फ्लाइट में केबिन क्रू के साथ बदतमीजी का हैरान करने वाला एक और मामला सामने आया है. एयर इंडिया की दिल्ली से लंदन जाने वाले फ्लाइट में एक बड़ी कम्पनी की महिला एमडी और सीईओ ने केबिन क्रू के साथ बदतमीजी की है. इसके बाद फ्लाइट के कैप्टन ने महिला एमडी को फ्लाइट से उतारा दिया और यात्रा करने से रोक दिया.

महिला ने मानी अपनी गलती

यह घटना 5 मार्च की बताई जा रही है. एयर इंडिया की दिल्ली से लंदन जा रही फ्लाइट में एक नामी कंपनी की महिला CEO और MD ने एयर इंडिया के केबिन क्रू के साथ बदतमीजी की. इसके बाद फ्लाइट कप्तान ने एक्शन लेते हुए महिला को फ्लाइट से उतार दिया. बाद में महिला ने अपनी गलती मानी और माफी मांगी तब वह अगली फ्लाइट से लंदन के लिए रवाना हो पाई. महिला को फ्लाइट से उतारने में लंदन जाने वाली फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट पर ही करीब एक घंटा लेट हो गई.

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने दी जानकारी

वहीं इस मामले पर एयर इंडिया के प्रवक्ता ने जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘यह घटना 5 मार्च 2024 की फ्लाइट एआई-161 में घटित हुई है. बिजनेस क्लास में यात्रा कर रहे एक यात्री को क्रू मेंबर से बदतमीजी करने के बाद एक्शन लेते हुए उसे फ्लाइट से उतार दिया गया. उन्होंने आगे कहा कि एयर इंडिया सभी यात्रियों और क्रू मेंबर की सुरक्षा को सबसे पहले प्रथामिकता देती है और सभी नियमों का सख्ती से पालना करती है.’ एयर इंडिया की ओर से इस घटना पर खेद जताते हुए कहा गया कि ऑफ बोर्डिंग के बाद फ्लाइट एआई-161 करीब एक घंटे की देरी से रवाना हुई.

यह भी पढ़ें: Delhi: पुलिस ने फर्जी एयरफोर्स विंग कमांडर को किया गिरफ्तार, पालम Air Force Station में घुसने की फिराक में था

कई मामले आ चुके हैं सामने

इससे पहले ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. कुछ दिनों पहले एयर इंडिया की ही दिल्ली से लंदन जाने वाली फ्लाइट में एक यात्री ने जमकर उत्पात मचाया था. यात्री ने केबिन क्रू के साथ मारपीट भी की. जिसके बाद विमान को वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर वापस लौटना पड़ा था. वहीं इंडिगो फ्लाइट में भी एक यात्री ने नशे की हालत में इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश की और जब उसे रोका गया तो उसने जमकर हंगामा मचाया. मुंबई से दुबई जाने वाली एक फ्लाइट में भी ऐसा ही कुछ मामला सामने आया था.

ज़रूर पढ़ें