AAP नेता सत्येंद्र जैन की मुश्किलें फिर बढ़ी, 7 करोड़ की रिश्वत लेने के आरोप में ACB ने दर्ज की FIR

एन्टी करप्शन ब्यूरो ने बड़ा कदम उठाते हुए जैन पर भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कर लिया है. जैन पर 16 करोड़ का जुर्माना माफ करने के लिए 7 करोड़ की रिश्वत लेने के आरोप लगे हैं.
Satyendra Jain

सत्येंद्र जैन

Satyendra Jain: दिल्ली के आम आदमी सरकार में PWD मंत्री रहे सत्येंद्र जैन पर एक और मामला दर्ज हो गया है. एन्टी करप्शन ब्यूरो ने बड़ा कदम उठाते हुए जैन पर भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कर लिया है. जैन पर 16 करोड़ का जुर्माना माफ करने के लिए 7 करोड़ की रिश्वत लेने के आरोप लगे हैं. ACB को इस घोटाले की जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट से मिली है. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि जैन ने जुर्माना हटाने के लिए रिश्वत ली है.

सीसीटीबी कैमरा कॉन्ट्रैक्ट से शुरु हुआ मामला

बता दें कि साल 2019 में दिल्ली की 70 विधानसभाओं में सीसीटीबी कैमरा लगाने के लिए 571 करोड़ रुपये का काम शुरु किया गया. ये काम भेल को सौंपा गया था, लेकिन काम समय से पूरा नहीं होने के बाद दिल्ली सरकार ने भेल पर 16 करोड़ रुपये का जुर्माना लगा दिया था. बाद में सरकार ने बिना कोई कारण बताए ही जुर्माना माफ कर दिया था. अब रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जैन ने 7 करोड़ की रिश्वत के बाद मामला रफा-दफा कर दिया था.

जैन पर दर्ज हुई एफआईआर

पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन पर एन्टी करप्शन ब्यूरो ने करप्शन एक्ट 1988 की धारा 7 और 13(1)(a) और आईपीसी की धारा 120B के तहत मामला दर्ज किया गया है. करप्शन ब्यूरो इस मामले में गहरी जांत कर सकती है. इस प्रोजैक्ट के अंतर्गत जो कैमरे लगाए गए, उनकी क्वालिटी भी कुछ खास नहीं थी. इसलिए इस मामले में गहरी जांच हो सकती है. जांच के साथ जैन के अलावा और भी कई लोगों के शामिल होने की बात सामने आ सकती है. अगर किसी और का नाम सामने आता है तो आम आदमी पार्टी की मुश्किल बढ़ सकती है.

यह भी पढ़ें: चहल और धनश्री के तलाक पर कल लगेगी मुहर, Yuzi को देने होंगे Alimony में इतने करोड़ रुपये, जज ने दिया ये आदेश

ज़रूर पढ़ें