जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, राम मनोहर लोहिया अस्पताल में ली अंतिम सांस
सत्यपाल मलिक
Satyapal Malik: जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन हो गया है. लंबी बीमारी के बाद 79 वर्षीय सत्यपाल मलिक ने दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में अंतिम सांस ली. पूर्व राज्यपाल की तबीयत काफी समय से खराब थी और 11 मई को उन्हें राम मनोहर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह किडनी की समस्या से जूझ रहे थे. उनके निधन की जानकारी आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी गई है.
पूर्व गवर्नर चौधरी सत्यपाल सिंह मलिक जी नहीं रहें।#satyapalmalik
— Satyapal Malik (@SatyapalMalik6) August 5, 2025
लंबा रहा राजनीतिक करियर
सत्यपाल मलिक अपने राजनीतिक करियर में कई दलों से जुड़े रहे, जिनमें भारतीय क्रांति दल, कांग्रेस, जनता दल और भारतीय जनता पार्टी शामिल हैं. वे दो बार 1980 से 1989 तक उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के सदस्य और एक बार लोकसभा के सदस्य भी रहे. 2017 में उन्हें बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया और इसके बाद उन्होंने जम्मू-कश्मीर, गोवा और मेघालय के राज्यपाल के रूप में अपनी सेवाएं दीं.
यह भी पढ़ें: NDA में रहकर भी नीतीश पर निशाना, क्या ‘डबल गेम’ खेल रहे चिराग पासवान?
उनका जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के रूप में कार्यकाल खास रहा, क्योंकि उनके कार्यकाल के दौरान ही अनुच्छेद 370 हटाया गया था. जम्मू-कश्मीर के बाद उन्होंने गोवा और मेघालय के राज्यपाल के रूप मे काम किया. इसके बाद वे किसी भी पद पर नजर नहीं आए. अपने अंतिम वर्षों में, वे केंद्र सरकार के कुछ फैसलों के खिलाफ मुखर रहे और किसानों के मुद्दों पर भी खुलकर अपनी राय रखी.