नहीं रहे देश के पूर्व PM मनमोहन सिंह, दिल्ली एम्स में ली आखिरी सांस, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक

डॉ. मनमोहन सिंह को एम्स के इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया गया था. उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था.
Manmohan Singh

पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह (फोटो- सोशल मीडिया)

देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार को देहांत हो गया. डॉ. मनमोहन सिंह को एम्स के इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया गया था. उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. 92 वर्षीय मनमोहन सिंह लंबे समय से बीमार चल रहे थे.

एम्स ने जारी किया बयान

एम्स दिल्ली की तरफ से आधिकारिक बयान जारी कर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन की सूचना दी गई. एम्स की तरफ से बयान में कहा गया, “अत्यंत दुःख के साथ हम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के 92 वर्ष की आयु में निधन की सूचना दे रहे हैं. उन्हें रात 8:06 बजे नई दिल्ली के एम्स की मेडिकल इमरजेंसी में लाया गया. तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और रात 9:51 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.”

पीएम मोदी ने जताया शोक

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, गृह मंत्री अमित शाह, कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया, कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा समेत तमाम नेताओं ने शोक व्यक्त किया है.

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “भारत अपने सबसे प्रतिष्ठित नेताओं में से एक डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोकाकुल है. साधारण परिवार से उठकर वह एक प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री बने. उन्होंने वित्त मंत्री सहित विभिन्न सरकारी पदों पर कार्य किया और वर्षों तक हमारी आर्थिक नीति पर एक मजबूत छाप छोड़ी. संसद में उनका हस्तक्षेप भी व्यावहारिक था. हमारे प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए व्यापक प्रयास किए.”

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी इस वक्त दिल्ली एम्स में मौजूद हैं. वहीं राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे भी बेलगावी से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. इस बीच, दिल्ली एम्स के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. साथ ही कांग्रेस के कल के सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी दिल्ली एम्स में मौजूद हैं.

डॉ. मनमोहन सिंह का जन्म 26 सितंबर 1932 को अविभाजित भारत के पंजाब प्रांत के एक गांव में हुआ. डॉ. सिंह ने अपने जीवन में अर्थशास्त्र और राजनीति में अनेक उपलब्धियां हासिल कीं. 1948 में पंजाब विश्वविद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा पास करने के बाद उन्होंने कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से 1957 में अर्थशास्त्र में प्रथम श्रेणी ऑनर्स की डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्होंने 1962 में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के नफील्ड कॉलेज से अर्थशास्त्र में डी. फिल की उपाधि प्राप्त की.

ज़रूर पढ़ें