राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर बनेगा पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का स्मारक, परिवार ने दी मंजूरी

भारत के पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का स्मारक दिल्ली के राजघाट के पास स्थित राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर बनाया जाएगा. भारत सरकार ने इस स्मारक के लिए 900 वर्ग मीटर की जमीन फाइनल कर दी है.
Former PM Manmohan Singh

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह

Dr. Manmohan Singh: भारत के पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का स्मारक दिल्ली के राजघाट के पास स्थित राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर बनाया जाएगा. भारत सरकार ने इस स्मारक के लिए 900 वर्ग मीटर की जमीन फाइनल कर दी है. मनमोहन सिंह के परिवार ने भी इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. पिछले हफ्ते ही उनकी पत्नी गुरशरण कौर ने राष्ट्रीय स्मृति स्थल का निरीक्षण किया था और इसके बाद अपनी स्वीकृति दे दी. उनकी दोनों बेटियों ने भी स्मृति स्थल का दौरा किया और उन्हें भी इस जगह से कोई आपत्ति नहीं थी.

राष्ट्रीय स्मृति स्थल में आखिरी स्मारक होगा यह

राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर अब स्मारक बनाने के लिए केवल दो जगह खाली हैं. इनमें से एक पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का स्मारक पहले ही बन चुका है. अब दूसरी जगह पर डॉ. मनमोहन सिंह का स्मारक बनाया जाएगा. माना जा रहा है कि यह राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर बनाया जाने वाला आखिरी स्मारक होगा. मनमोहन सिंह के स्मारक निर्माण का कार्य एक ट्रस्ट कराएगा और इसका गठन उनके परिवार के सदस्य करेंगे. सरकार की ओर से इस ट्रस्ट को अधिकतम 25 लाख रुपये तक की सहायता राशि मिल सकती है.

दिसंबर में हुआ था मनमोहन सिंह का निधन

पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का पिछले साल दिसंबर में निधन हो गया था. वे लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे. उनके निधन के बाद कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने केंद्र सरकार से मांग की थी कि उनके सम्मान में एक विशेष स्मारक बनाया जाए. इसके बाद केंद्र सरकार ने स्मारक के लिए जगह ढूंढने और आवंटित करने का फैसला किया.

यह भी पढ़ें: LIVE: 26/11 हमलों के दोषी तहव्वुर राणा को बड़ा झटका, भारत प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की याचिका US कोर्ट ने की खारिज

ज़रूर पढ़ें