Ratan Tata से लेकर Manmohan Singh तक… साल 2024 में इन बड़ी हस्तियों ने दुनिया को किया अलविदा
2024 Famous Goodbye: साल 2024 को विदाई देने का समय अब बहुत नजदीक है. हम बहुत जल्द इस साल को अलविदा करने वाले है, साल 2024 में कई मशहूर हस्तियों ने भी दुनिया से हमेशा के लिए अलविदा कर दिया.
यह साल भारत के लिए कई मायनों मे बहुत यादगार रहा, लेकिन इस साल हमने अपने कुछ नायाब सितारों को हमेशा के लिए खो दिया और नम आंखों से उन्हें विदाई दी. ये वो हस्तियां थीं जो न केवल भारत में बल्कि पूरे विश्व में अपने काम से अपनी खास पहचान बनाई. उनकी उपलब्धियां और योगदान ऐसे थे, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा और मार्गदर्शन का काम करेंगे. इन हस्तियों ने हर क्षेत्र में चाहे वो संगीत हो, फैशन, शायरी,राजनीति या उद्योग, अपनी अनूठी छाप छोड़ी. इन हस्तियों का दुनिया से जाना देश के लिए एक अपूर्णीय क्षति है.
आइए जानते हैं साल 2024 में किन मशहूर सितारों ने दुनिया को हमेशा के लिए कहा अलविदा
जाकिर हुसैन
भारत के महान तबला वादक थे. उन्होंने भारतीय शास्त्रीय संगीत को पूरी दुनिया में प्रसिद्ध किया, उनकी तबला वादन की कला इतनी खास थी कि उनकी हर प्रस्तुति लोगों के दिलों में बस जाती थी.
पंकज उदास
इन्होंने अपनी गायकी से गजल को नई पहचान दी. उनकी आवाज में ऐसी मिठास थी कि उनकी गजलें सुनने वाले के दिलों में बस जाती थीं.
शारदा सिन्हा
शारदा सिन्हा इनको ‘बिहार की स्वर कोकिला’ कहा जाता था.उन्होंने लोक गीतों को अपनी सुरीली आवाज दी और छठ जैसे त्योहारों के गीतों को अमर बना दिया,.उनकी गायकी ने बिहार के लोक संगीत को ऊंचाइयों तक पहुंचाया.
मुनव्वर राणा
एक बेहतरीन शायर थे. उनकी शायरी और गजलें सीधे दिल को छू जाती थीं. उन्होंने अपनी रचनाओं के जरिए इंसानी भावनाओं को बहुत खूबसूरती से पेश किया.
अमीन सयानी
रेडियो की दुनिया का सबसे चमकता नाम थे. उनकी आवाज और अनोखी एंकरिंग के तरीके ने रेडियो को सुनने का अनुभव खास बना दिया.वह हमेशा रेडियो जगत के इतिहास में अमर रहेंगे.
रोहित बल
भारतीय फैशन इंडस्ट्री के चमकते सितारे थे.उनके अनोखे और शानदार डिजाइन ने भारत को फैशन की दुनिया में खास पहचान दिलाई.
सीताराम येचुरी
एक बड़े मार्क्सवादी नेता थे. उन्होंने समाज में समानता और समाजवाद के लिए जीवनभर काम किया.उनकी विचारधारा और संघर्ष आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक रहेंगे.
रतन टाटा
रतन टाटा को दुनिया न सिर्फ एक उद्योगपति, बल्कि एक परोपकारी व्यक्ति के रूप में भी जानती है. टाटा सन्स के चेयरमैन, 3800 करोड़ की कंपनी के मालिक, दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में 30 से ज्यादा कंपनियों का कंट्रोल रखने वाली शख्सियत.वो ‘अनमोल रतन’ जिसने न जाने कितने ही सफल कारोबार खड़े कर दिए. जिसने भारत के उद्योग जगत को नई ऊंचाई दी.
यह भी पढ़ें: मनमोहन सिंह के 5 जादुई फैसले, जिनसे बदल गई भारत की तस्वीर
श्याम बेनेगल
प्रसिद्ध फिल्म निर्माता और पटकथा लेखक श्याम बेनेगल समानांतर सिनेमा में अपने अग्रणी योगदान के लिए जाने जाते थे. वह विचारोत्तेजक फिल्में बनाने के लिए जाने जाते थे, जो सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक विषयों को यथार्थवाद और गहराई के साथ प्रस्तुत करती थीं.
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह
इन्हें भारतीय अर्थव्यवस्था का भीष्म पितामह कहा जाता है,भारतीय राजनीति और आर्थिक सुधारों में उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा.
भारत के प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा की और देश के विकास में अहम भूमिका निभाई.