भोलारी से लेकर सरगोधा तक…11 एयरबेस पर तबाही के बाद कराहा पाकिस्तान, सीजफायर के लिए भारत के सामने गिड़गिड़ाया
पाकिस्तान के 11 एयरबेस तबाह
India Pakistan Tension: पाकिस्तान की तरफ से डीजीएमओ स्तर पर सीजफायर (Ceasefire) के लिए पहल के बाद भारत भी इस पर राजी हो गया और दोनों देशों ने तत्काल हर मोर्चे पर फायरिंग रोकने को कहा. दरअसल, पाकिस्तान की तरफ से भारत के सैन्य ठिकानों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाने के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के कम से कम 11 एयरबेस और मिलिट्री स्टेब्लिसमेंट्स पर भारी तबाही मचाई थी. भारतीय सेना के निशाने पर रफीकी, नूर खान, रहीम यार खान, चुक्कुर, नगरोटा, जकोबाबाद, स्कर्दू और भोलारी जैसे पाक एयरबेस और सैन्य ठिकाने थे. भारतीय सेना ने सियालकोट और पसरूर में रडार सिस्टम को ध्वस्त कर दिया था.
नूर खान एयरबेस पर हमले से हिला पाक
मुरीद और रफीकी पाकिस्तान के एयरफोर्स का बेस रहा है और पिछले कुछ दिनों में यहां से गतिविधियां होती रही हैं. वहीं इस्लामाबाद से चंद किमी दूर नूर खान एयरबेस को भी भारत ने निशाना बनाया. नूर खान एयर बेस में पीएएफ की एयर मोबिलिटी कमांड है और यह इसके रिफ्यूलर और हेवी लिफ्टर्स का अड्डा है. स्कर्दू में पाकिस्तानी एयरफोर्स का एयरबेस है, जो उसके रणनीतिक नजरिये से काफी महत्वपूर्ण है, जिसे भारत ने निशाना बनाया. वहीं भोलारी एयरबेस पर लड़ाकू स्क्वाड्रन और ट्रेनिंग फैसिलिटी मौजूद है. इन सभी जगहों पर भारत ने भारी तबाही मचाई.
पाकिस्तान के एयरबेस को भारत ने बनाया निशाना
पाकिस्तान ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीमावर्ती, खासकर रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया था. पुंछ-राजौरी में भारी गोलीबारी की थी, जिसमें 16 लोगों की जान चली गई थी. इसके बाद पाकिस्तान ने जम्मू-श्रीनगर, पठानकोट, बठिंडा, उधमपुर, भुज, जैसलमेर में एयरबेस को निशाना बनाने की कोशिश की. पाकिस्तान ने लगातार ड्रोन और मिसाइलें दागी लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के हर वार को नाकाम कर दिया.
ये भी पढ़ें: ‘विनाश का कारण बनता भारत-PAK युद्ध…’, सीजफायर पर बोले ट्रंप- कश्मीर मुद्दे का समाधान…
इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए देर रात पाकिस्तान के 6 एयरबेस पर जबरदस्त हमला किया और पाक को भारी नुकसान पहुंचाया. अगले दिन भारत ने जकोटाबाद, स्कर्दू, नगरोटा, और भोलारी को निशाना बनाकर पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया. पाकिस्तान के एयरबेस को हुए इस नुकसान के बाद पाकिस्तान के पास सीजफायर के अलावा कोई विकल्प नहीं था.
पाक ने की सीजफायर की पहल
पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने शनिवार को एक्स पर लिखा कि भारत और पाकिस्तान ने तत्काल प्रभाव से संघर्षविराम पर सहमति जताई है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता से समझौता किए बिना हमेशा क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए प्रयास किए हैं. वहीं भारत के विदेश मंत्रालय की तरफ से इसकी पुष्टि में कहा गया कि पाकिस्तान की तरफ से डीजीएमओ स्तर पर सीजफायर को लेकर कॉल किया गया था.
भारत की सख्त चेतावनी
लेकिन, इन तमाम घटनाक्रमों के कुछ देर पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने एक पोस्ट में कहा था कि दोनों देश सीजफायर के लिए तैयार हो गए हैं. ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका की मध्यस्थता में देर रात तक चली बातचीत के बाद भारत-पाकिस्तान तत्काल पूर्ण युद्ध-विराम पर सहमत हो गए हैं. हालांकि, सीजफायर के कुछ घंटों बाद ही पाकिस्तान ने जम्मू-श्रीनगर, जैसलमेर, पठानकोट और उधमपुर में ड्रोन हमले लिए, जिसका भारत की तरफ से माकूल जवाब दिया गया. इसके बाद भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से देर रात सीजफायर के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया गया और सख्त चेतावनी दी गई कि पाकिस्तान को स्थिति की गंभीरता को समझना होगा. साथ ही विदेश सचिव ने कहा कि सेना को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.