Ganesh Chaturthi 2024: देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम, चारों ओर मचा ‘गणपति बप्पा मोरया’ की गूंज

Ganesh Chaturthi 2024: भगवान गणेश के जन्मोत्सव के इस खास अवसर पर भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह से ही घरों, मंदिरों और पंडालों में ‘गणपति बप्पा मोरया’ की गूंज सुनाई दे रही है और पूरा माहौल भक्ति और श्रद्धा से र गया है.
ganesh chaturthi 2024

गणेश चतुर्थी 2024

Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी का पावन पर्व पूरे देश में बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. देश के हर कोने से गणेश चतुर्थी की रौनक की तस्वीरें सामने आ रही है. भगवान गणेश के जन्मोत्सव के इस खास अवसर पर भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह से ही घरों, मंदिरों और पंडालों में ‘गणपति बप्पा मोरया’ की गूंज सुनाई दे रही है और पूरा माहौल भक्ति और श्रद्धा से र गया है. मंदिरों में गणपति की विशेष आरतियों का आयोजन हो रहा है और भक्तों की भीड़ बाजार से लेकर मंदिरों तक हर तरफ नजर आ रही है.

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 6 सितंबर को दोपहर 3:01 बजे से चतुर्थी तिथि प्रारंभ हो गई है. यह तिथि 7 सितंबर को शाम 5:37 बजे तक रहेगी. उदया तिथि में यानी शनिवार को गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी. भगवान गणेश प्रतिमा की स्थापना सुबह 8 बजे से 9:30 बजे के बीच स्थापना की जा सकती है. कहते हैं कि भगवान गणेश का जन्म मध्यान्ह काल में हुआ था, इसलिए मूर्ति की स्थापना का उपयुक्त समय सुबह 11.20 बजे से दोपहर 1.51 बजे के बीच का है. इस समय में मूर्ति का स्थापना कर उनकी पूजा करना अत्यंत फलदायी होता है.

ये भी पढ़ें- Haryana Election 2024: 28 विधायकों पर पार्टी ने फिर से जताया भरोसा, सैलजा गुट को मिले 4 टिकट; हुड्डा की कितनी चली?

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपनी पत्नी रश्मि ठाकरे के साथ मुंबई के लालबागचा राजा मंदिर में गणेश चतुर्थी के अवसर पर पूजा-अर्चना की.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “…मैं गणेश चतुर्थी के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देता हूं…राज्य सरकार ने महाराष्ट्र की जनता के विकास के लिए कई फैसले लिए हैं…युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर मिलेंगे…महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए विभिन्न योजनाएं लागू की गई हैं…”

डेढ़ दिन के गणपति का विसर्जन कल

रविवार को डेढ़ दिन के गणपति का विसर्जन किया जाएगा. आस-पास के इलाकों में गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं. जलाशयों के किनारे कृत्रिम तालाबों का निर्माण किया है, ताकि पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे.

ज़रूर पढ़ें