Ghazipur Landfill Site: गाजीपुर लैंडफिल पर लगी सियासी आग, मंत्री ने प्रमुख सचिव से मांगी रिपोर्ट, 48 घंटे का मिला समय

Ghazipur Landfill Site: पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने गाजीपुर लैंडफिल में लगी आग के कारणों और घटनाओं को रोकने के लिए कारगर योजना बनाकर के विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.
Ghazipur Landfill Site

गाजीपुर के कूड़े के पहाड़ पर लगी आग (ANI)

Ghazipur Landfill Site: गाजीपुर के लैंडफिल पर लगी आग सोमवार को करीब 16 घंटों की मसक्कत के बाद बुझा ली गई है. हालांकि अभी भी लैंडफिल में जहां आग लगी थी वहां से धुंआ निकल रहा है. वहीं दूसरी ओर अब लैंडफिल की आग सियासी आग में बदल गई है. इस मामले में मंत्री गोपाल राय ने प्रमुख सचिव से रिपोर्ट मांगी है.

रविवार शाम को भीषण आग लगने के बाद गाजीपुर लैंडफिल से धुआं निकलना जारी है. ये धुंआ आसपास के इलाकों में फैल रहा है, जिससे प्रदुषण बढ़ा हुआ है और लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. इस बीच दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने गाजीपुर लैंडफिल में लगी आग के कारणों और घटनाओं को रोकने के लिए कारगर योजना बनाकर के विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

सभी पहलुओं की जांच की जाएगी- मंत्री

मंत्री गोपाल राय ने पर्यावरण एवं वन विभाग के प्रमुख सचिव को 48 घंटों में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं. मंत्री द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है इस आग के कारण वहां आसपास के इलाकों में काफी प्रतिकुल प्रभाव पड़ा है. आग के कारण के सभी पहलुओं की जांच की जाएगी. इसका मुकाबला करने के लिए तत्काल विभिन्न एजेंसियों को कदम उठाने चाहिए. ऐसी ही घटनाएं पिछले साल के दौरान भी हुई थी.

ये भी पढ़ें: पतंजलि के भ्रामक विज्ञापन मामले में आज सुनवाई करेगा Supreme Court, बेंच के सामने माफी मांग चुके हैं बाबा रामदेव

विभाग के ओर से एजेंसियों को कुछ दिशानिर्देश भी जारी किए गए हैं. मंत्री के ओर से गर्मी के वक्त ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए योजना बनाने का विवरण भी मांगा है. इस निर्देश में कहा गया है कि आग पर काबू पाने के साथ ही आसपास के इलाकों में हवा की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए.

बता दें कि रविवार की शाम करीब छह बजे आग लगी थी. जबकि इसे सोमवार की सुबह करीब 11 बजे बुझाया जा सका. इस घटना पर दिल्ली फायर सर्विस के SO नरेश कुमार ने कहा- आग लैंडफिल में पैदा होने वाली गैस के कारण लगी है.

ज़रूर पढ़ें