स्कूल जाते वक्त बच्ची को आया हार्ट अटैक, मौके पर ही हो गई मौत
स्कूल जाते समय अचानक आए हार्ट अटैक से किशोरी की मौत
Telangana: एक हैरान करने वाला मामला तेलंगाना से सामने आ रहा है. जहां एक किशोरी की स्कूल जाते समय अचानक आए हार्ट अटैक से मौत हो गई. ये मामला तेलंगाना के कामारेड्डी जिले का है. स्कूल जा रही 16 वर्षीय छात्रा को दिल का दौरा पड़ा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतका की पहचान श्री निधि रामारेड्डी के रूप में हुई है. जो सिंगरायपल्ली गांव की रहने वाली थी और कामारेड्डी में रहकर एक निजी स्कूल के क्लास 10 में पढ़टी थी.
तेज दर्द फिर जमीन पर गिरी
गुरुवार, 20 फरवरी की सुबह 16 वर्षीय श्री निधि रोज की तरह स्कूल जा रही थी. जब स्कूल के पास वो पहुंची तो उसके सीने में अचानक में तेज दर्द शुरू हो गया. इसके बाद वह जमीन पर गिर पड़ी. आसपास मौजूद एक स्कूल टीचर ने तुरंत स्थिति को भांपते हुए उसे पास के अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने निधि को बचाने के लिए CPR (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) और अन्य प्रारंभिक उपचार दिए. लेकिन निधि को नहीं बचाया जा सका. इसके बाद उसे एक दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इस घटना की जानकाररी मिलने के बाद स्कूल में हर कोई शॉक और शोक में है. शिक्षकों और सहपाठियों ने निधि के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. स्कूल के कई छात्रों ने कहा कि वे इस अप्रत्याशित घटना से शॉकड हैं. 10 वीं की छात्रा निधि का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया और अंतिम संस्कार के लिए उसके पैतृक गांव ले जाया गया.
यह भी पढ़ें: Delhi Cabinet Decisions: अब दिल्ली में भी लागू होगी आयुष्मान योजना, जानें जनता को मिलने वाले फायदे
बच्चों में बढ़ रहा हार्ट अटैक मामला
ऐसा नहीं हैं कि निधि से पहले किसी और बच्चे की मौत हार्ट अटैक से नहीं हुई है. इन दिनों बच्चों में हार्ट अटैक के मामले काफी बढ़ते दिख रहे हैं. हाल ही में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में भी इसी तरह की घटनाएं सामने आई थीं. सिरौली गांव के 14 वर्षीय कक्षा 6 के छात्र मोहित चौधरी की वार्षिक खेल दिवस की तैयारी करते समय दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी. इसी जिले में आठ वर्षीय दीक्षा नामक बच्ची की भी अपने दोस्तों के साथ खेलते समय हार्ट अटैक से मौत हो गई थी.