“दो करोड़ दो नहीं तो मार दूंगा”, सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी

सलमान खान को पहले भी कई बार धमकी दी गई थी. इसका कारण 1998 का काला हिरण शिकार मामला है, जो राजस्थान के बिश्नोई समुदाय की धार्मिक आस्थाओं से जुड़ा है.
Salman Khan

सलमान खान

Salman Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. मंगलवार को मुंबई ट्रैफिक पुलिस के कंट्रोल रूम को अज्ञात शख्स से धमकी भरा मैसेज मिला, जिसमें दो करोड़ रुपये की मांग की गई. धमकी देने वाले ने साफ कर दिया कि अगर उसे पैसे नहीं मिले तो वह सलमान को मार देगा. यह धमकी मिलने के बाद मुंबई के वर्ली पुलिस स्टेशन में अज्ञात शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 

पहले भी सलमान खान को मिली थी धमकी

यह पहली बार नहीं है जब सलमान को जान से मारने की धमकी मिली है. मंगलवार को ही सलमान और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी के विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी को भी धमकी दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने मोहम्मद तैयब उर्फ गुरफान नाम के शख्स को नोएडा से गिरफ्तार किया. आरोपी दिल्ली का निवासी है और उसे ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई ले जाया गया. 

लॉरेंस और सलमान के बीच है पुराना विवाद

सलमान खान को धमकियों का यह सिलसिला गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से लंबे समय से मिलता रहा है. इसका कारण 1998 का काला हिरण शिकार मामला है, जो राजस्थान के बिश्नोई समुदाय की धार्मिक आस्थाओं से जुड़ा है. इस मामले में सलमान पर काले हिरण का शिकार करने का आरोप था, जिसे बिश्नोई समुदाय पूजनीय मानता है. 2018 में जोधपुर कोर्ट में पेशी के दौरान लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान को जान से मारने की धमकी दी थी, और तब से अभिनेता को कई बार धमकियों का सामना करना पड़ा है.

क्या है काले हिरण विवाद?

यह विवाद तब शुरू हुआ जब 1998 में सलमान खान और अन्य कलाकार फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान राजस्थान में थे. इस दौरान सलमान पर काले हिरण का शिकार करने का आरोप लगा. बिश्नोई समुदाय जो काले हिरण को देवता की तरह पूजता है, इस घटना से आक्रोशित हो गया. 2018 में सलमान को इस मामले में दोषी ठहराया गया था, हालांकि बाद में कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया.

यह भी पढ़ें: Deepotsav 2024: अयोध्या में आज सूरज डूबने के साथ ही जलेंगे 25 लाख दीए, बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड

सलमान की सुरक्षा बढ़ी

सलमान खान की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुंबई पुलिस ने उनके चारों ओर सुरक्षा कड़ी कर दी है. इस ताजा धमकी को देखते हुए पुलिस की ओर से मामले की गहनता से जांच की जा रही है, ताकि अभिनेता की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके.

ज़रूर पढ़ें