गजब! एक ही दिन में रचाई दो शादियां, सुबह गर्लफ्रेंड से कोर्ट मैरिज और शाम को तय रिश्ते में लिए 7 फेरे
प्रतीकात्मक चित्र
Gorakhpur: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखपुर जिले में शादी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स एक ही दिन में दो बार दूल्हा बना. उसने एक ही दिन में दो अलग-अलग युवतियों से शादी रचाई. पहले सुबह गर्लफ्रेंड के साथ कोर्ट मैरिज की. इसके बाद शाम को घर वालों द्वारा तय किए गए रिश्ते में शादी करने के लिए धूमधाम से बारात लेकर गया और वहां युवती की मांग भरकर 7 फेरे लिए. मामले का खुलासा होने के बाद जमकर हंगामा हुआ. वहीं, युवक की गर्लफ्रेंड ने खुलासा किया कि वह करीब 5 सालों से उसके साथ लिव इन में रह रहा था. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
एक दिन में दो बार रचाई शादी
मामला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के हरपुर बुदहट इलाके का है. यहां की रहने वाली युवती का पास के ही गांव के रहने वाले युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जानकारी के मुताबिक दोनों करीब 4-5 साल से लिव इन में रह रहे थे. इसके बावजूद युवक ने पहले सुबह-सुबह गर्लफ्रेंड के साथ कोर्ट मैरिज की और फिर रात में तय रिश्ते में शादी.
युवती ने लगाए गंभीर आरोप
युवक की गर्लफ्रेंड ने गंभीर आरोप लगाए हैं. युवती का आरोप है कि युवक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मंदिर में सात फेरे भी ले चुका है. वहीं, लिव में रहने के दौरान वह दो बार प्रेगनेंट भी हुई और उसका दोनों बार अबॉर्शन कराया गया.
युवक ने दिया घरवालों को समझाने का आश्वासन
युवती ने बताया कि दोनों लिव इन में रह रहे थे तब ही उसके घर वालों ने शादी तय कर दी. जब युवती ने इस बारे में युवक से बात की तो उसने घरवालों का दबाव होने की बात कहकर पहले टाल दिया. इसके बाद युवती से कहा कि शादी से पहले ही कोर्ट मैरेज कर लेते हैं. जब घर वालों को इसकी जानकारी देंगे तो उन्हें मानना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- ‘मम्मी बचाओ…’ चिल्लाता रहा पति और कमरा बंद कर पीटती रही पत्नी, VIDEO वायरल
दोनों ने कोर्ट मैरिज के लिए आवेदन दिया. कोर्ट की ओर से शादी के लिए तारीख भी वही मिली, जिस दिन युवक के घर वालों ने उसकी शादी तय की थी. युवक और युवती दोनों शादी वाले दिन सुबह कोर्ट खुलते पहुंचे और कोर्ट मैरेज कर ली. युवक ने यह कहते हुए कि वह घरवालों को समझा देगा वहां से चला गया. युवती भी अपने घर चले गई. रात में युवक की धूमधाम से शादी हुई. इसके बाद उसने प्रेमिका से बात बंद कर दी.
जांच में जुटी पुलिस
जब युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड से बातचीत बंद कर दी तो वह उसके घर पहुंच गई. इसके बाद घर पर जमकर हंगामा हुआ. युवती की शिकायत के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- भारत का यह राज्य उगल रहा सोना! जहां खोदो वहीं सिर्फ GOLD आ रहा नजर