क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक IPO का शेयर बाजार में शानदार डेब्यू, बंपर लिस्टिंग से निवेशकों की हुई तगड़ी कमाई

क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक का आईपीओ 290 करोड़ रुपये का बुक-बिल्ट इश्यू था, जिसमें 1 करोड़ शेयरों की फ्रेश इक्विटी शामिल थी. आईपीओ का मूल्य बैंड 275 रुपये से 290 रुपये प्रति शेयर था.
symbolic image

प्रतीकात्मक तस्वीर

Stock Market: क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक आईपीओ ने 14 जनवरी 2025 को शेयर बाजार में शानदार डेब्यू किया. इस आईपीओ में निवेश करने वाले लोगों को बड़ी कमाई हुई है. आईपीओ को बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. बीएसई पर यह आईपीओ 29 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 374 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि एनएसई पर 27.5 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 370 रुपये पर.

7 जनवरी से 9 जनवरी 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था IPO

यह आईपीओ 7 जनवरी से 9 जनवरी 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और निवेशकों ने खूब पैसे लगाए. खासकर रिटेल निवेशकों ने इस आईपीओ में जमकर दिलचस्पी दिखाई, जिनकी बोली 256.46 गुना अधिक रही. इसके अलावा, NII (नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशक) ने 168.03 गुना और QIB (क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स) ने 138.77 गुना बोली लगाई.

इस आईपीओ का ग्रे मार्केट में भी जबरदस्त रिस्पॉन्स था. हालांकि, डेब्यू के बाद ग्रे मार्केट प्रीमियम थोड़ा घटा, लेकिन फिर भी लिस्टिंग से पहले उम्मीद से ज्यादा लाभ हुआ. शुरुआती दिनों में ग्रे मार्केट में इस आईपीओ का शेयर 120 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड हो रहा था, जिससे लिस्टिंग पर 410 रुपये की कीमत का अनुमान था, लेकिन यह वास्तविकता में 374 रुपये (बीएसई) और 370 रुपये (एनएसई) पर लिस्ट हुआ.

यह भी पढ़ें: AAP और राहुल की लड़ाई, BJP कहां से आई…”, अचानक क्यों मजे लेने लगे केजरीवाल? बोले- सबकी ‘चालें’ सामने आएंगी

कम से कम 14,500 रुपये का निवेश

क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक का आईपीओ 290 करोड़ रुपये का बुक-बिल्ट इश्यू था, जिसमें 1 करोड़ शेयरों की फ्रेश इक्विटी शामिल थी. आईपीओ का मूल्य बैंड 275 रुपये से 290 रुपये प्रति शेयर था. इस आईपीओ के लिए न्यूनतम आवेदन आकार 50 शेयर था, और खुदरा निवेशकों को इस आईपीओ में भाग लेने के लिए कम से कम 14,500 रुपये का निवेश करना था.

कंपनी ने आईपीओ से पहले 6 जनवरी को निवेशकों से 130.50 करोड़ रुपये जुटाए थे. संडे कैपिटल एडवाइजर्स ने आईपीओ के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर के रूप में काम किया, जबकि लिंक इनटाइम ने इस इश्यू का रजिस्ट्रार के रूप में कार्य किया. कुल मिलाकर, यह आईपीओ निवेशकों के लिए लाभकारी साबित हुआ.

ज़रूर पढ़ें