श्रीनगर के संडे मार्केट में ग्रेनेड हमला, धमाके में 12 लोग घायल, सेना ने की पूरे इलाके की घेराबंदी

Srinagar Grenade Blast: ब्लास्ट की चपेट में संडे बाजार की भीड़ आ गई जिसमें 12 लोगों के घायल होने की खबर है. एक दिन पहले ही खानयार में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया था.
Srinagar Grenade Blast

श्रीनगर में ग्रेनेड ब्लास्ट

Srinagar Grenade Blast: जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में रविवार को ग्रेनेड हमला हुआ. यह हमला मुख्य श्रीनगर में टीआरसी ऑफिस के पास संडे बाजार में हुआ. ब्लास्ट की चपेट में संडे बाजार की भीड़ आ गई जिसमें 12 लोगों के घायल होने की खबर है. एक दिन पहले ही खानयार में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया था. जम्मू-कश्मीर में रविवार को लगातार दूसरे दिन आतंकी गतिविधि देखने को मिली है.

इससे पहले शनिवार को सुरक्षाबलों ने दो एनकाउंटर में पाकिस्तान के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया था. ये दोनों एनकाउंटर अलग-अलग जगहों पर हुए. पहला एनकाउंटर श्रीनगर में हुआ, जबकि दूसरा अनंतनाग में. इसमें सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के टॉप पाकिस्तानी कमांडर और 2 अन्य दहशतगर्दों को मार गिराया.

ये भी पढ़ें- ’10 दिनों में इस्तीफा, नहीं तो बाबा सिद्दीकी की तरह मार डालेंगे’, CM योगी को जान से मारने की धमकी, आरोपी महिला गिरफ्तार

हमले में 12 नागरिक हुए घायल

शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हमले में कम से कम 12 नागरिक जख्मी हुए हैं. आतंकियों ने रविवार बाजार में भीड़भाड़ वाले पर्यटक स्वागत केंद्र (टीआरसी) के पास ग्रेनेड फेंका. श्रीनगर के लाल चौक पर हर रविवार को साप्ताहिक बाजार लगता है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होते हैं. हमले के बाद जांच के लिए कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह को तैनात किया गया है. वहीं हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान भी शुरू कर दिया गया है.

मुठभेड़ में ढेर हुआ था लश्कर कमांडर उस्मान

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि लश्कर कमांडर की पहचान उस्मान के रूप में हुई है, जो एक दशक से कश्मीर घाटी में एक्टिव था और इंस्पेक्टर मसरूर वानी की हत्या में भी शामिल था. पिछले साल अक्टूबर में ईदगाह मैदान में क्रिकेट खेलते समय मसरूर वानी की नजदीक से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

‘एक दशक से घाटी में एक्टिव था उस्मान’

अधिकारी ने कहा कि उस्मान एक दशक से घाटी में एक्टिव था और कई हमलों में शामिल था. उसका मारा जाना जम्मू-कश्मीर में लश्कर के लिए एक बड़ा झटका है. उन्होंने कहा कि उस्मान यहां सबसे सीनियर पाकिस्तानी लश्कर कमांडर था.

श्रीनगर एनकाउंटर में सुरक्षाबल के 4 जवान भी घायल हुए हैं. सुरक्षा बलों ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद आंतरिक शहर के घनी आबादी वाले खानयार इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था.

ज़रूर पढ़ें