Farmers Protest: सरकार को किसान संगठनों की चेतावनी, अनशन पर बैठे किसान नेता डल्लेवाल की हालत नाजुक
Farmers Protest: खनौरी बॉर्डर पर ‘आमरण अनशन’ पर बैठे पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत नाजुक बनी हुई है. वह पिछले 26 दिनों से खनौरी बॉर्डर पर अनशन पर बैठे हैं. 19 दिसंबर से उनकी तबीयत बिगड़ी हुई. किसान नेता का मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए डॉक्टर्स की टीम के साथ किसान नेताओं ने शनिवार, 21 दिसंबर 2024 कहा कि शारीरिक रूप से कमजोर होने के चलते डल्लेवाल मंच नहीं आ पा रहे.
किसान संगठनों ने साफ कर दिया है जगजीत सिंह डल्लेवाल को किसी भी अस्पताल में शिफ्ट नहीं किया जाएगा और न ही वे कोई मेडिकल सहायता लेंगे.
शनिवार सुबह रूस के कजान शहर पर यूक्रेन ने हमला किया है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, यूक्रेन ने रूस के कजान शहर पर 8 ड्रोनों से अटैक किया है. जिनमें से 6 ड्रोन रिहायशी इमारतों पर किए गए हैं. हमला मॉस्को से 800 किलोमीटर दूर हुआ. सोशल मीडिया पर हमले के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. जिनमें कई ड्रोन इमारतों से टकराते नजर आ रहे हैं. इन हमलों के बाद रूस के दो एयरपोर्ट्स को बंद कर दिया गया गया है. बता दें कि कजान वही शहर है जहां इस साल (2024) में ब्रिक्स सम्मेलन हुआ था.
शनिवार, 21 दिसंबर को राजस्थान के जैसलमेर में GST काउंसिल की 55वीं मीटिंग चल रही है. इस मीटिंग में हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर टैक्स में छूट देने का फैसला लिया जा सकता है. इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कर रही हैं. यह बैठक दो सत्रों में की जाएगी. इस बैठक में जीएसटी काउंसिल के सदस्य बड़ी संख्या में भाग लेंगे.
1981 में इंदिरा गांधी के बाद आज पीएम मोदी कुवैत के दौरे पर गए हैं. पीएम मोदी का कुवैत दौरा 2 दिनों का होगा. पीएम मोदी कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पर कुवैत की दो दिवसीय यात्रा गए हैं. यह 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली कुवैत यात्रा है.