Hanuman Jayanti: हनुमान जयंती पर वीडियो शेयर कर पीएम मोदी बोले- ‘उनकी कृपा से विकसित भारत के संकल्प को नई ऊर्जा मिले’
Hanuman Jayanti: हनुमान जयंती पर पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया के एक्स प्लेट फॉर्म पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के जरिए उन्होंने अपना संदेश दिया है. वीडियो में पीएम मोदी भक्त के तौर पर नजर आ रहे हैं. वह हनुमान जी की पूजा करते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने इस बार हनुमान जयंती की देशवासियों को शुभकामनाएं दी है.
पीएम मोदी ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘देशभर के मेरे परिवारजनों को हनुमान जयंती की असीम शुभकामनाएं. पवनपुत्र का समर्पण भाव समस्त रामभक्तों के लिए सदैव प्रेरणाशक्ति बना रहेगा. उनकी कृपा से विकसित भारत के संकल्प को नई ऊर्जा मिले, यही कामना है. जय बजरंगबली.’
हनुमान जयंती के अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु हनुमान मंदिर में दर्शन करने पहुंच रहे हैं. अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है. हनुमान जयंती पर सीएम योगी आदित्यनाथ का पूजा करते हुए वीडियो सामने आया है.
देशभर के मेरे परिवारजनों को हनुमान जयंती की असीम शुभकामनाएं। पवनपुत्र का समर्पण भाव समस्त रामभक्तों के लिए सदैव प्रेरणाशक्ति बना रहेगा। उनकी कृपा से विकसित भारत के संकल्प को नई ऊर्जा मिले, यही कामना है। जय बजरंगबली ! pic.twitter.com/O4VnQhLfOh
— Narendra Modi (@narendramodi) April 23, 2024
सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं
उन्होंने कहा- ‘हनुमान जयंती की प्रदेश वासियों एवं सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं. अष्ट सिद्धि और नौ निधियों के दाता, प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, श्री हनुमान जी की कृपा सभी पर बनी रहे. संपूर्ण सृष्टि में सुख-शांति व समृद्धि का वास हो, उनसे यही प्रार्थना है. ॐ हनुमते नमः’
ये भी पढ़ें: Mukhtar Ansari की विसरा रिपोर्ट आई सामने, जहर से मरने की पुष्टि नहीं
सीएम योगी ने आगे लिखा- ‘मंगल-मूरति मारुत-नंदन, सकल-अमंगल-मूल-निकंदन, पवनतनय संतन-हितकारी, हृदय बिराजत अवध-बिहारी. जय जय जय श्री हनुमान.’ बता दें कि हनुमान जयंती के अलावा मंगलवार को चैत्र पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालु पूजा-अर्चना कर रहे हैं.