‘पहले लड़कियों के टुकड़े करके फ्रीज में रखा जाता था, अब पति को काटकर चुनवाया जा रहा’; हर्षा रिछारिया बोलीं- पुरुषों के लिए आवाज उठानी चाहिए

हर्षा रिछारिया ने कहा है कि अब समाज में पुरुषों के खिलाफ अत्याचार बढ़ रहा है. उन्होंने कहा, 'आपका प्यार इतना अंधा नहीं होना चाहिए कि आपकी मौत का कारण बन जाए. आपको बार-बार गलतियों को अनदेखा करना बंद करना पड़ेगा.'
Harsha Richaria has raised her voice against the increasing crimes against men.

हर्षा रिछारिया ने पुरुषों के खिलाफ बढ़ रहे अपराधों को लेकर आवाज उठाई है.

Harsha Richhariya: महाकुंभ से वायरल हुईं हर्षा रिछारिया ने हाल ही में पुरुषों के खिलाफ बढ़ रही घटनाओं को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने कहा, ‘एक दौर था जब महिलाओं के टुकड़े करके उन्हें फ्रीज में रखा जाता था. लेकिन अब पति को काटकर ड्रम में रखकर चुनवा दिया जा रहा है. इसके लिए हमको आवाज उठानी पड़ेगी.’

‘प्यार इतना अंधा ना हो कि मौत का कारण बन जाए’

हर्षा रिछारिया ने पुरुषों को भी आगाह किया है. रिछारिया ने कहा, ‘माना यह पुरुष प्रधान समाज है. इसमें महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ बहुत अत्याचार हो रहे हैं. लेकिन अब जो पुरुषों के खिलाफ अत्याचार हो रहा है, उसके खिलाफ हमको आवाज उठानी पड़ेगी. आपका प्यार इतना अंधा नहीं होना चाहिए कि आपकी मौत का कारण ही बन जाए. आपको बार-बार गलतियों को अनदेखा करना बंद करना पड़ेगा. आप सोचिए कि जिस परिवार ने अपना बेटा खोया है, उसकी क्या गलती है. हर-हर महादेव! जय श्रीराम!’

ये भी पढे़ं:Jabalpur: नाबालिग प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाई; UP के कानपुर से भागकर आए थे, चाचा ने घर वापस जाने का दबाव बनाया तो दे दी जान

वायरल ‘साध्वी’ हर्षा

भोपाल में पली-बढ़ी सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हर्षा रिछारिया महाकुंभ 2025 में नजर आई थीं और सबसे सुंदर ‘साध्वी’ के नाम से वायरल हुई थीं. बाद में उन्होंने खुद वीडियो जारी कर बताया था कि वह साध्वी नहीं हैं. उन्होंने बताया था कि 10-11 साल की उम्र यानी बचपन से ही हर्षा की पूजा-पाठ और अध्यात्म में रुचि थी.

साध्वी नहीं बनी, सिर्फ गुरु दीक्षा ली

भोपाल के वृंदावन नगर में हर्षा रिछारिया का घर है. विस्तार न्यूज से खास बातचीत के दौरान हर्षा की मां किरण रिछारिया ने बताया था कि वह साध्वी नहीं बनी हैं. वह अपना गृहस्थ जीवन जी रही हैं. उन्होंने सिर्फ गुरु दीक्षा ली है.

ज़रूर पढ़ें