गरीबों के लिए दो कमरे का मकान, महिलाओं को हर महीने 2-2 हजार, हरियाणा के लिए कांग्रेस का गारंटी पत्र जारी
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने गारंटी पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को पार्टी की सात गारंटियां गिनाईं हैं. हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बावरिया का कहना था कि बीजेपी के शासन में हरियाणा में अपराध बढ़ गए हैं. महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए दो हजार रुपए प्रति माह देगी. 18 वर्ष से 60 वर्ष की महिलाएं पात्र होंगी. महंगाई का बोझ कम करने के लिए 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा. लोगों की कठिनाई कम करने के लिए बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं को 6 हजार रुपए पेंशन देगी.
रिटायर्ड कर्मचारियों का जीवन आसान बनाने के लिए ओपीएस लागू किया जाएगा. युवाओं को बेहतर भविष्य दिया जाएगा. 2 लाख खाली पदों को भरा जाएगा. हरियाणा को नशा मुक्त बनाया जाएगा. 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- एक की गलती पर घर के 15 लोगों को सजा क्यों? बुलडोजर एक्शन पर SC ने लगाई रोक तो क्या बोले अरशद मदनी?
दिल्ली AICC मुख्यालय में जारी हुआ घोषणा पत्र
दिल्ली में एआईसीसी मुख्यालय में हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के घोषणापत्र के हिस्से के रूप में गारंटी कार्ड जारी किया गया है. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान भी मौजूद रहे.
हरियाणा के लिए 7 वादे-पक्के इरादे
🔹महिलाओं को शक्ति
✅ हर महीने 2,000 रुपए
✅ 500 रुपए में गैस सिलेंडर🔹 सामाजिक सुरक्षा को बल
✅ 6,000 रुपए बुढ़ापा पेंशन
✅ 6,000 रुपए दिव्यांग पेंशन
✅ 6,000 रुपए विधवा पेंशन
✅ पुरानी पेंशन बहाल होगी🔹 युवाओं को सुरक्षित भविष्य
✅ 2… pic.twitter.com/WWWJIAqqFQ
— Congress (@INCIndia) September 18, 2024
घोषणा पत्र में शामिल हैं ये 7 गारंटी
1. 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली और 25 लाख रुपए तक मुफ्त चिकित्सा उपचार दिया जाएगा.
2. महिलाओं को हर महीने 2 हजार रुपए दिए जाएंगे. 500 रुपए में सिलेंडर प्रदान किया जाएगा.
3. 2 लाख रिक्त पदों पर भर्ती की जाएंगी. नशा मुक्त हरियाणा पहल की जाएगी.
4. वृद्धावस्था, दिव्यांगता और विधवा पेंशन 6000 रुपए होगी.पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) की बहाली होगी.
5. जाति जनगणना कराई जाएगी. क्रीमीलेयर की सीमा 10 लाख रुपए तक बढ़ाई जाएगी.
6. न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी दी जाएगी. तत्काल फसल मुआवजा मिलेगा.
7. गरीबों के लिए आवास लाएंगे. 100 गज का प्लॉट दिया जाएगा. 3.5 लाख रुपये की लागत वाला 2 कमरों का घर दिया जाएगा.