‘सिल्वर मेडलिस्ट की तरह होगा विनेश फोगाट का स्वागत, CM सैनी का ऐलान, बोले- इनाम में 4 करोड़ देगी राज्य सरकार

Vinesh Phogat: हरियाणा के मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है कि हरियाणा की हमारी बहादुर बेटी विनेश फोगाट ने ज़बरदस्त प्रदर्शन करके ओलंपिक में फाइनल में प्रवेश किया था. किसी कारणों से वो भले ही ओलंपिक का फाइनल नहीं खेल पाई हो लेकिन हम सबके लिए वो एक चैंपियन है.
Vinesh Phogat

सीएम नायब सिंह सैनी और विनेश फोगाट

Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट फाइनल से पहले ही डिस्क्वालिफाई हो गईं. इसके साथ ही उनकी पदक जीतने की सभी उम्मीदें टूट गईं. फोगाट ने कुश्ती से संन्यास का ऐलान भी कर दिया है. इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि हरियाणा सरकार विनेश फोगाट का स्वागत और अभिनंदन करेगी. इसके साथ ही उन्हें वो सभी सुविधाएं दी जाएंगी जो सिल्वर मेडल जीतने वाले को दी जाती है.

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है कि हरियाणा की हमारी बहादुर बेटी विनेश फोगाट ने ज़बरदस्त प्रदर्शन करके ओलंपिक में फाइनल में प्रवेश किया था. किन्हीं भी कारणों से वो भले ही ओलंपिक का फाइनल नहीं खेल पाई हो लेकिन हम सबके लिए वो एक चैंपियन है. हमारी सरकार ने ये फैसला किया है कि विनेश फोगाट का स्वागत और अभिनंदन एक मेडलिस्ट की तरह ही किया जाएगा. हरियाणा सरकार ओलंपिक रजत पदक विजेता को जो सम्मान, ईनाम और सुविधाएं देती है वे सभी विनेश फौगाट को भी कृतज्ञता पूर्वक दी जायेंगी., हमें आप पर गर्व है विनेश!

ये भी पढ़ें- Bangladesh Violence: हिंसा के बीच बांग्लादेश छोड़ सकती हैं ये कंपनियां, भारत शिफ्ट हुआ ये कारोबार तो होगा फायदा!

क्या है हरियाणा सरकार की पॉलिसी

हरियाणा सरकार ने पिछले दिनों ऐलान किया था कि पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को छह करोड़ रुपये, सिल्वर जीतने वाले को चार करोड़ रुपये और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले को ढाई करोड़ रुपये की इनाम राशि दी जाएगी. सरकार विनेश फोगाट को 4 करोड़ रुपये देगी.

विनेश फोगाट ने कुश्ती से लिया संन्यास

विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि “मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब. अलविदा कुश्ती 2001-2024. आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी.”

ज़रूर पढ़ें