हाथों में मेहंदी और गले में चुन्नी…रोहतक के पास सूटकेस में मिला Himani Narwal का शव, कभी राहुल गांधी के साथ आई थीं नजर

हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दुख व्यक्त करते हुए एक्स पर लिखा, "रोहतक में कांग्रेस की सक्रीय कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की बर्बर हत्या का समाचार बेहद दुःखद और स्तब्ध करने वाला है. एक महिला की इस तरह हत्या होना और उसका सूटकेस में शव मिलना, बेहद दुखदाई और आघात पहुंचाने वाला है.
Himani Narwal

हिमानी नरवाल

Himani Narwal: हरियाणा के रोहतक से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक महिला का शव सूटकेस में मिला है. मृतक की पहचान हिमानी नरवाल के रूप में हुई है. पुलिस को ये सूटकेस रोहतक के सांपला के पास से मिला है. इस सूटकेस के मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. कांग्रेस के कई नेताओं ने इस हत्या के बाद प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.

हालांकि, पुलिस मामले की जांच कर रही है. सूटकेस के अंदर मिले महिला के शव के हाथों में मेहंदी लगी थी. पहले पुलिस शव की पहचान नहीं कर पाई. इसके बाद शव की पहचान और पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया.

बाद में कांग्रेस के विधायक भरत भूषण बत्रा ने शव की पहचान हिमानी नरवाल के रूप में की. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि हिमानी कांग्रेस की सबसे सक्रिय कार्यकर्ता थीं. उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से लेकर कई कांग्रेस नेताओं के चुनाव प्रचार में बड़ा योगदान दिया था. बत्रा ने एसआईटी बनाकर हत्या की जांच कराने की भी मांग की.

यह भी पढ़ें: “सॉरी मानव, मैंने तुमसे कई झूठ बोले…”, TCS रिक्रूटमेंट मैनेजर आत्महत्या मामले में पत्नी का वीडियो वायरल

“चुनाव और पार्टी ने मेरी बेटी की जान ले ली”

हिमानी नरवाल की मां सविता नरवाल ने अपनी बेटी की हत्या पर कहा, “चुनाव और पार्टी ने मेरी बेटी की जान ले ली. इस वजह से उसने कुछ दुश्मन बना लिए. हत्यारे पार्टी से भी हो सकते हैं, उसके दोस्त भी हो सकते हैं. मेरी बेटी भूपिंदर सिंह हुड्डा की पत्नी आशा हुड्डा के बहुत करीब थी. जब तक उसे न्याय नहीं मिल जाता, मैं उसका अंतिम संस्कार नहीं करूंगी.” उन्होंने आगे कहा कि हिमानी 10 साल से कांग्रेस से जुड़ी थी. और शादी करने के लिए तैयार नहीं थी.

पुलिस ने किया हत्या का मामला दर्ज

पुलिस ने इस मामले की जांच शुरु कर दी है. पुलिस के मुताबिक, शनिवार 1 मार्च की सूबह 11 बजे रोहतक से लगे सांपला में नेशनल हाइवे नंबर 9 के पास एक बस स्टेंड की दीवार के पास एक काले सूटकेस में हिमानी नरवाल का शव मिला था. उनके हाथों में मेहंदी, गले ने चुन्नी और नाक से खून बह रहा था. इसके अलावा बैग से कुछ कपडे भी बरामद किए गए.

‘कानून व्यवस्था पर बदनुमा धब्बा’

इस खबर के सामने आने के बाद हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दुख व्यक्त करते हुए एक्स पर लिखा, “रोहतक में कांग्रेस की सक्रीय कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की बर्बर हत्या का समाचार बेहद दुःखद और स्तब्ध करने वाला है. एक महिला की इस तरह हत्या होना और उसका सूटकेस में शव मिलना, बेहद दुखदाई और आघात पहुंचाने वाला है. यह अपने आप में प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बदनुमा धब्बा है.” इसके साथ ही पूर्व सीएम ने मामले की हाई लेवल जांच की भी मांग की.

यह भी पढ़ें: “सॉरी मानव, मैंने तुमसे कई झूठ बोले…”, TCS रिक्रूटमेंट मैनेजर आत्महत्या मामले में पत्नी का वीडियो वायरल

कौन हैं हिमनी नरवाल?

हिमानी नरवाल कांग्रेस की एक सक्रिय नेता थी. वे सेशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहतीं थी. उन्होंने वैश्य लॉ कालेज से कानून की पढाई की थी. वे विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान उनके साथ नजर आई थीं. हिमानी के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर राहुल के साथ कई फोटो भी हैं. वे चुनाव के प्रचार-प्रसार के दौरान एक्टिव रहतीं थी.

ज़रूर पढ़ें