Haryana Elections 2024 Voting Live Updates: सुबह 11 बजे तक 22.70 प्रतिशत मतदान, महेंद्रगढ़-रोहतक-भिवानी में झड़प

जननायक जनता पार्टी (JJP) और आजाद समाज पार्टी (ASP) के गठबंधन ने 78 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं, जिनमें से JJP 66 सीटों पर और ASP 12 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इंडियन लोकदल (ILND) ने 51 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं, जबकि उसकी सहयोगी बहुजन समाज पार्टी (BSP) 35 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

Haryana Elections 2024 Voting Live Updates: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए आज मतदान हो रहा है, जिसमें कुल 90 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. मतगणना 8 अक्टूबर को होगी. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 90 में से 89 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि कांग्रेस ने भी 89 सीटों पर प्रत्याशी खड़े किए हैं. सीपीएम एक सीट पर चुनाव लड़ रही है. जननायक जनता पार्टी (JJP) और आजाद समाज पार्टी (ASP) के गठबंधन ने 78 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं, जिनमें से JJP 66 सीटों पर और ASP 12 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इंडियन लोकदल (ILND) ने 51 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं, जबकि उसकी सहयोगी बहुजन समाज पार्टी (BSP) 35 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने 88 सीटों पर अपनी किस्मत आजमाई है. इस बार कुल 1031 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 101 महिलाएं भी शामिल हैं. पढ़ें पल-पल के अपडेट्स

ज़रूर पढ़ें