‘MLC बनने के लिए मेरे घर में आकर बैठे रहते थे…’, सदन में Giriraj Singh पर भड़के Kirti Azad, जमकर किया हमला
कीर्ति आजाद-गिरिराज सिंह में टक्कर
Kirti Azad-Giriraj Singh Clash: इन दिनों दोनों सदनों में बजट सत्र का दूसरा चरण चल रहा है. इस दौरान दोनों सदनों में जमकर हंगामा हो रहा है. दोनों सदनों में पक्ष-विपक्ष के सांसद जमकर हमनगमा कर रहे हैं.इसी बीच मंगलवार को लोकसभा में उस समय हंगामा मच गया, जब तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद कीर्ति आजाद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बीच जमकर तीखी बहस हुई.
ये बहस इतनी बढ़ी कि कीर्ति आजाद ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंंह पर जमकर हमला किया. आजाद ने सदन में खड़े को कर ये तक कह दिया कि ‘ये क्या बोलेंगे, MLC बनने के लिए ये (गिरिराज सिंह) मेरे घर में आकर बैठे रहते थे…’
मंगलवार, 11 मार्च को लोकसभा में TMC सांसद कीर्ति आजाद केंद्र सरकार को महंगाई के मामले पर घेर रहे थे. तभी गिरिराज सिंह उन्हें बार-बार टोक रहे थे. इसी टोका-टोकि के बाद कीर्ति आजाद आग बबूला हो गए. फिर उन्होंने उन्होंने गिरिराज सिंह को खूब खरी खोटी सुनाई और उन्हें उनके पुराने दिन याद करवा दिए.
मेरे घर बैठे रहते थे एमएलसी बनने के लिए- आजाद
कीर्ति आजाद ने गिरिराज सिंह पर हमला करते हुए कहा- ‘ये MLC बनने के लिए मेरे घर के चक्कर काटते थे. घर में बैठे रहते थे. ये क्या बताएंगे मुझे.’ आजाद ने आगे कहा- ‘गिरिराज सिंह को बात करने की तमीज तक नहीं है. इन्हें यह नहीं पता कि अपनों से बड़ों से कैसे बात की जाती है. मैं आप-आप कर रहा हूं और वे तुम-तुम कर के बोल रहे हैं. भगवान भी इनका कुछ नहीं कर सकते हैं.’
यह भी पढ़ें: Airtel के बाद Elon Musk की Starlink की Jio के साथ डील, भारत में जल्द शुरू होगा सैटेलाइट इंटरनेट
गिरिराज सिंह को लेकर दिए गए कीर्ति आजाद के बयान पर कई सांसद हंसने लगे थे. आजाद के बगल में बैठे शत्रुघ्न सिन्हा सहित कई TMC सांसद हंसते दिखे. इस दौरान जगदंबिका पाल अध्यक्ष के आसन पर विराजमान थे. वे दोनों सांसदों को शांत करवा रहे थे. इसके बाद भी मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा था.