‘हम साथ हैं तो तुम्हारा वजूद बचा है…’, व्हाइट हाउस में Trump-Zelensky के बीच तीखी बहस, बोले US प्रेसिडेंट- तुम तीसरे विश्व युद्ध का जुआ खेल रहे
ट्रंप और जेलेंस्की के बीच हुई तीखी बहस
Trump-Zelensky Clash: शुक्रवार, 28 फरवरी को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के बीच तीखी बहस हुई. वाइट हाउस के ओवल ऑफिस में ट्रंप और जेलेंस्की के बीच हुई तीखी बहस दुनियाभर में सुर्खियों में बना है. दोनों के बीच हुए इस विवाद के बाद अमेरिकी अधिकारियों ने यूक्रेन को दी जा रही सहायता में संभावित धोखाधड़ी और दुरुपयोग की जांच तेज करने का निर्णय ले लिया है.
दोनों देशों के प्रेसिडेंट के बीच बहस ऑन कैमरा हुई. इस दौरान ट्रंप, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और जेलेंस्की के बीच तीखी बहस हुई. दोनों नेताओं के बीच करीब 50 मिनट तक ऑन कैमरा बहस चली. इस दौरान कई ऐसे मौके आए जब नेता एक-दूसरे की तरफ उंगली दिखाते भी नजर आए. व्हाइट हाउस के इतिहास में ऐसा पहली हुआ कि जब दो राष्ट्राध्यक्षों के बीच ऐसी बातचीत देखने को मिला.
कैसे शुरू हुई बहस ?
शुक्रवार को यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को लेकर अमेरिका से मदद के लिए वाइट हाउस पहुंचे थे. इस दौरान वलोडिमिर जेलेंस्की डोनाल्ड ट्रंप के साथ मिनरल डील के लिए भी पहुंचे थे. लेकिन दोनों ही देखों के राष्ट्रपति के बीच जमकर बहस शुरू हो गई. बहस इतनी बढ़ी कि जेलेंस्की बीच वार्ता से उठकर चले गए.
ओवल ऑफिस में मीडिया के सामने दोनों राष्ट्रपतियों के बीच बातचीत शुरू हुई. ट्रंप ने कहा कि अगर वे और जेलेंस्की मिलकर रूस और यूक्रेन के बीच जंग को रोक देंगे तो ये बहुत अच्छा होगा. जेलेंस्की ने फिर ट्रंप को जंग की तस्वीरें दिखाईं. ट्रंप से बातचीत के दौरान जेलेंस्की ने कहा, ‘शांति की डील में रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए.’ जेलेंस्की की इस बात पर ट्रंप ने कहा, ‘हम चाहते हैं ये जंग जल्द से जल्द खत्म हो. उम्मीद है कि हमें ज्यादा सेना नहीं भेजनी पड़ेगी. मैं खनिज समझौते की सराहना करता हूं, क्योंकि हमें उसकी जरूरत थी. हमारे देश के साथ अब उचित व्यवहार किया जा रहा है.’
ट्रंप ने पुतिन के साथ कोई समझौते पर कहा- ‘अगर मैंने रूस और यूक्रेन दोनों के साथ तालमेल न रखा होता, तो कोई समझौता संभव ही नहीं होता. मैं न तो पुतिन के साथ हूं, न किसी और के साथ. मैं सिर्फ अमेरिका के साथ हूं.’
आधे घंटे तक अच्छी बातचीत के बाद जब ट्रंप और जेलेंस्की की बातचीत के बीच वेंस की एंट्री हुई तो बहस धीरे धीरे बढ़ता चला गया. इस दौरान वेंस ने जेलेंस्की को कई बार कहा कि आपको अमेरिका और प्रेसिडेंट ट्रंप का धन्यवाद करना चाहिए. इसके बाद ही बात बढ़ती चली गई. बात बढ़ी तो शांति समझौते की पर जेलेंस्की भड़क गए और ट्रंप के साथ उनकी तीखी बहस हो गई. जेलेंस्की ने कहा कि हम कोई युद्धविराम नहीं मानेंगे. इस पर ट्रंप ने कहा, ‘आपका देश मुश्किल में है. आप न बताएं हमें क्या करना है. आप तीसरे विश्वयुद्ध का जुआ खेल रहे हैं. आप हमें आदेश देने की हालत में नहीं हैं. हमने आपको हथियार, 350 बिलियन डॉलर दिए. आप समझौता नहीं करेंगे तो हम इससे बाहर हो जाएंगे.’
अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह शांतिदूत के रूप में याद किए जाएंगे. ट्रंप ने कहा, ‘मैं लोगों की जान बचाने के लिए शांति समझौता चाहता हूं. हमारी वजह से यूक्रेन सही सलामत है.’ दोनों नेताओं के बीच इतनी तीखी बहस के बीच अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भी बीच में उतरे. इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की को धमकी तक दे डाली. उन्होंने कहा- ‘आज से आपके बुरे दिन शुरू हो गए.’
यह भी पढ़ें: LIVE: आज कराची में साउथ अफ्रीका-इंग्लैंड के बीच मुकाबला, हिमाचल सहित पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश और बर्फ
बहस के बाद जेलेंस्की ने अमेरिका का आभार व्यक्त किया
ट्रंप ने जेलेंस्की पर अपमानजनक व्यवहार का आरोप लगाया था, जबकि जेलेंस्की ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के वादों पर सवाल उठाए. इस विवाद के बाद ट्रंप ने बैठक को समाप्त कर दिया और जेलेंस्की से व्हाइट हाउस छोड़ने के लिए कहा गया. घटना के बाद जेलेंस्की ने अमेरिका और उसकी जनता के समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि यूक्रेन न्यायपूर्ण और स्थायी शांति की दिशा में काम कर रहा है. वहीं, ट्रंप ने जेलेंस्की पर ओवल ऑफिस में अमेरिका का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब वे शांति के लिए तैयार होंगे, तब वे वापस आ सकते हैं. इस विवाद के बावजूद, जर्मनी, फ्रांस और पोलैंड जैसे देशों ने यूक्रेन के प्रति अपने समर्थन की पुष्टि की है.