दिल्ली विधानसभा में पहली बार दिखेगी ‘हिंदू नववर्ष’ की धूम, Kailash Kher के परफ़ॉर्मेंस से माहौल बनाने की तैयारी

इस प्रोग्राम में पुराने जमाने के नाच-गाने और कला की शानदार झलकियां भी होंगी, जो दिल्ली की रंग-बिरंगी तासीर और सांस्कृतिक धरोहर को सबके सामने लाएंगी.
Kailash Kher

कैलाश खेर

Hindu Nav Varsh: दिल्ली में सरकार बदली है तो बदलाव का ट्रेलर दिखाने की कोशिश लगातार हो रही है. 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता पर बैठी बीजेपी शहर के ज़र्रे-जर्रे में हिंदू संस्कृति के प्रभाव को प्रदर्शित करने में जुटी है. यही वजह है कि पहली बार दिल्ली के विधानसभा में हिंदू नववर्ष की धूम देखने को मिलेगी. इस बार हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2082 का जश्न कुछ खास अंदाज में होने वाला है. 30 मार्च को दिल्ली विधानसभा में एक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा, जो अपने आप में पहला मौका होगा जब ये सियासी मंच संस्कृति का रंग बिखेरेगा. इस खास दिन मशहूर गायक कैलाश खेर अपनी सुरीली आवाज से सबका दिल जीतने वाले हैं.

दिल्ली विधानसभा के स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने इसकी घोषणा करते हुए कहा, “हिंदू नववर्ष को हम खास तरीके से मनाने जा रहे हैं. 30 मार्च को विधानसभा को झकझक सजाया जाएगा और कैलाश खेर अपनी सिंगिंग से धूम मचाएंगे. ये मौका दिल्ली की पुरानी और समृद्ध संस्कृति को दिखाने का है. हम चाहते हैं कि लोग इस दिन को सिर्फ उत्सव न समझें, बल्कि अपनी जड़ों से जुड़ें.”

इस प्रोग्राम में पुराने जमाने के नाच-गाने और कला की शानदार झलकियां भी होंगी, जो दिल्ली की रंग-बिरंगी तासीर और सांस्कृतिक धरोहर को सबके सामने लाएंगी. ये आयोजन इसलिए भी अलग है क्योंकि विधानसभा जैसी सख्त और सियासी जगह को पहली बार आम लोगों के लिए संस्कृति का मंच बनाया जा रहा है. तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं ताकि ये दिन सबके लिए यादगार बन जाए. ये कदम दिल्ली में सियासत से हटकर भी एक ऐसी तगड़ी सियासत वाली लकीर खींच रही है, जहां पर विपक्षी दल मौन नज़र आ रहे हैं.

1 of 1
1 of 1

ज़रूर पढ़ें