फुल फॉर्म में दिखे CEC राजीव कुमार, मस्क को बताया ग्लोबल आईटी एक्सपर्ट
Election Commission: देश में झारखंड और महाराष्ट्र चुनाव के बाद आए नतीजों के बाद दुनिया के सबसे आमिर बिजनसमैन Elon Musk ने भारत के चुनावी प्रक्रिया पर टिप्पणी की थी. Musk ने अमेरिका के प्रेसिडेंट इलेक्शन की तुलना भारत के इलेक्शन से करते हुए एक्स पर लिखा था, ‘भारत ने एक दिन में 640 मिलियन वोटों की गिनती कर ली है, जबकि कैलिफोर्निया अभी भी वोटों की गिनती कर ही रहा है.’ इसके साथ ही मस्क ने EVM पर सवाल खड़े करते हुए कहा था कि यह हैक किया जा सकता है.
अब इन्हीं टिप्पणियों का चीफ इलेक्शन कमीशन राजीव कुमार ने आज जवाब दिया है. दिल्ली चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले CEC राजीव कुमार ने कई सवालों और टिप्पणियों का जवाब दिया. मस्क के टिप्पणी और सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा- एक ग्लोबल एक्सपर्ट आईटी के जिन्होंने कहा कि EVM हैक हो सकती है. अरे भाई वहां EVM होती ही नहीं है. वहां इलेट्रोनिक वोटिंग मैकेनिज्म होता है. उनके बयान के बाद यहां हल्ला हो गया. अभी उसी एक्सपर्ट ने कहा कि हमें वोट गिनमें महीनों लगे और भारत में एक दिन में हो जाता है.
सुबह साढ़े नौ बजे से शाम सात बजे तक सेक्टर मजिस्ट्रेट हर बूथ पर जाते हैं. ट्रेंड्स क्या है, इसका डेटा इकट्ठा करते हैं. मुझे कोई ऐसा तरीका बताइए जिसमें साढ़े दस लाख बूथ से बिना किसी कनेक्टिविटी के डेटा इकट्ठा करना हो. छह बजे सटीक डेटा कैसे दिया जा सकता है?
यह भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 5 फरवरी को मतदान और 8 को नतीजे, यहां पढ़ें पूरा शेड्यूल
शाम साढ़े पांच बजे के बाद चुनाव करवाने गई टीम उन सभी लोगों का वोट डलवाती है जो गेट के अंदर आ गए. इसके बाद मशीन सील की जाती है, बैटरी सील की जाती है. फॉर्म 17सी समेत कई सारे फॉर्म भरे जाते हैं. इसके बाद मशीन को जमा करने के बाद डेटा को ठीक करता है.
हमने रात में भी एक प्रेस रिलीज जारी करनी शुरू की है. फॉर्म 17सी वोटिंग बंद होने के बाद दिया जाता है, रात में फॉर्म 17सी क डेटा ही फाइनल डेटा निकलता है. यह पूरी प्रक्रिया स्थाई है, जिसमें बदलाव नहीं हो सकता. जब तक हम इसे इंटरनेट से ना जोड़ दें.