दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में हुमा कुरैशी के भाई आसिफ कुरैशी की हत्या, स्कूटी पार्किंग को लेकर हुआ था झगड़ा

Delhi Murder: एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की स्कूटी पार्किंग को लेकर हुए विवाद में हत्या कर दी गई.
Huma Qureshi Cousin Murdered

हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हत्या

Delhi Murder: दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में गुरुवार, 7 अगस्त की रात करीब 11 बजे एक सनसनीखेज हत्याकांड हुआ. बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की स्कूटी पार्किंग को लेकर हुए विवाद में हत्या कर दी गई. यह घटना जंगपुरा भोगल बाजार लेन में हुई, जहां आसिफ ने अपने घर के सामने खड़ी एक पड़ोसी की स्कूटी को हटाने के लिए कहा था. इस बात पर शुरू हुआ मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने आसिफ पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

स्कूटी पार्किंग बना विवाद का कारण

आसिफ कुरैशी की पत्नी शैनाज कुरैशी के मुताबिक, यह कोई नया विवाद नहीं था. पहले भी पड़ोसियों के साथ पार्किंग को लेकर उनकी झड़प हो चुकी थी. घटना के दिन, आसिफ काम से लौटकर घर पहुंचे तो घर के गेट के सामने पड़ोसी की स्कूटी खड़ी थी. जब उन्होंने स्कूटी हटाने को कहा, तो पड़ोसी ने गाली-गलौज शुरू कर दी. इसके बाद विवाद बढ़ा और आरोपियों ने तेज धारदार हथियार से आसिफ पर हमला कर उनकी हत्या कर दी.

पुलिस की कार्रवाई

दिल्ली पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की. निजामुद्दीन थाना क्षेत्र की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और दो मुख्य आरोपियों, गौतम और उज्ज्वल (जो सगे भाई हैं), उनको गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक, उज्ज्वल ने सबसे पहले आसिफ पर हमला किया था. मामले की गहन जांच जारी है, और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमला पूर्व नियोजित था या अचानक हुए झगड़े का परिणाम. आसिफ के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

परिवार का बयान

आसिफ की पत्नी और परिजनों ने आरोप लगाया कि यह हमला मामूली बात पर बेरहमी से किया गया. शैनाज कुरैशी ने बताया कि पड़ोसियों ने पहले भी उनके पति के साथ पार्किंग को लेकर विवाद किया था. उन्होंने कहा- ‘मेरे पति ने सिर्फ स्कूटी हटाने को कहा था, लेकिन पड़ोसी ने गाली-गलौज शुरू कर दी और फिर अचानक हमला कर दिया.’ परिवार ने इस घटना को पूर्व नियोजित बताया और तत्काल कड़ी कार्रवाई की मांग की है. कुरैशी परिवार इस घटना से गहरे सदमे में है, और हुमा कुरैशी सहित अन्य परिजन इस दुखद घटना से बेहद आहत हैं.

यह भी पढ़ें: हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा, 500 मीटर खाई में गिरी कार, एक परिवार के पांच सहित छह की गई जान

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और तीसरे संभावित आरोपी की तलाश जारी है. जांच में यह भी सामने आया है कि दोनों पक्षों के बीच पहले से तनाव था. पुलिस घटनास्थल से मिले सुरागों के आधार पर मामले की गहराई से जांच कर रही है.

ज़रूर पढ़ें