‘मुझे लुटियन जमात और खान मार्केट गैंग पर आश्चर्य…’ NXT Conclave में PM Modi ने ली चुटकी
भारत मंडपम में ‘एनएक्सटी’ सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
PM Modi: शनिवार को PM मोदी नई दिल्ली के भारत मंडपम में ‘NXT Conclave’ में हिस्सा हुए. इस दौरान PM मोदी ने अपने संबोधन में कुछ ऐसा कहा जो जिसे सुन सम्मलेन में शामिल सभी लोग तालियां बजा बजा कर हंसने लगे. PM मोदी ने कहा- ‘मुझे ‘लुटियन जमात’ और ‘खान मार्केट गैंग’ पर आचार्य है कि वे इतने सालों से चुप कैसे थे. खुद को PIL के ‘ठेकेदार’ बताते हैं, जो हर बात पर कोर्ट जाते हैं, वे उस समय स्वतंत्रता के बारे में चिंतित क्यों नहीं थे…’
PM Modi ली चुटकी, उठें हंसी के ठहाके
1 मार्च को भारत मंडपम में NXT कॉन्क्लेव 2025 में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- ‘अंग्रेजों ने 150 साल पहले एक कानून लाया था- ड्रामेटिक परफॉरमेंस एक्ट… यह कानून आजादी के 75 साल बाद भी मौजूद था. इसका मतलब है कि अगर शादी में 10 से ज्यादा लोग नाच रहे हैं, तो पुलिस दूल्हे के साथ उन्हें भी गिरफ्तार कर सकती है. हमारी सरकार ने उस कानून को खत्म कर दिया. मुझे उस समय की सरकार और नेताओं से कुछ नहीं कहना है…’
PM मोदी की इस बात पर सम्मलेन में शामिल गेस्ट तालियां बजा बजा कर हसने लगे. पं ने आगे कहा- ‘दुनियाभर के लोग भारत आना चाहते हैं और भारत को जानना चाहते हैं. आज भारत दुनिया का वो देश है, जहां हर दिन सकारात्मक खबरें बन रही हैं. जहां हर दिन नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. 26 फरवरी को प्रयागराज में एकता का महाकुंभ संपन्न हुआ. दुनिया इस बात से हैरान है कि कैसे करोड़ों लोग एक नदी तट पर बसे एक अस्थायी जगह पर पवित्र स्नान करने के लिए आते हैं. दुनिया भारत की संगठन और नवाचार कौशल को देख रही है. दुनिया इस भारत को विस्तार से जानना चाहती है.’
PM ने अपने सम्बोधन में आगे कहा- मीडिया हाउस ने पहले की जो समिट की है वो नेता सेंट्रिक रही है, मुझे खुशी है ये नीति सेंट्रिक है, यहां नीतियों की चर्चा हो रही है…मैं देख रहा हूं आपका ये समिट आने वाले कल को समर्पित है. उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले ही भारत ने दुनिया के सबसे बड़े चुनाव कराए हैं. 60 साल बाद ऐसा हुआ जब भारत में कोई सरकार लगातार तीसरी बार वापस लौटी है. इस जन-विश्वास का आधार पिछले 11 साल में भारत की अनेकों उपलब्धियां हैं.
भारत ने G20 की सफलतापूर्वक मेजबानी की- PM मोदी
भारत मंडपम में NXT कॉन्क्लेव 2025 में PM मोदी ने कहा- ‘भारत कई वैश्विक शिखर सम्मेलनों का नेतृत्व कर रहा है. हाल ही में, मुझे फ्रांस में AI शिखर सम्मेलन में भाग लेने का अवसर मिला. दुनिया को AI फ्यूचर की तरफ ले जाने वाली इस समिट का भारत को-होस्ट था. अब इसको होस्ट करने का जिम्मा भारत के पास है. भारत ने G20 शिखर सम्मेलन की सफलतापूर्वक मेजबानी की थी. भारत ने दुनिया को एक नया आर्थिक मार्ग दिया- भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा (IMEEC). भारत ने वैश्विक दक्षिण को भी एक बुलंद आवाज दी…’
#WATCH दिल्ली: भारत मंडपम में NXT कॉन्क्लेव 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "भारत कई वैश्विक शिखर सम्मेलनों का नेतृत्व कर रहा है। हाल ही में, मुझे फ्रांस में AI शिखर सम्मेलन में भाग लेने का अवसर मिला। दुनिया को AI फ्यूचर की तरफ ले जाने वाली इस समिट का भारत को-होस्ट था।… pic.twitter.com/lhJViqxcvN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 1, 2025
यह भी पढ़ें: Trump से बहस कर Zelensky ने खोद ली यूक्रेन की कब्र! बिना अमेरिकी मदद के रूस से युद्ध आसान नहीं
एक दशक में 1,500 कानूनों को खत्म किया- PM मोदी
PM मोदी ने कहा- भारत, दुनिया का सातवां सबसे बड़ा कॉफी एक्सपोर्टर बन गया है. दशकों तक, दुनिया भारत को अपना बैक ऑफिस कहती थी, लेकिन आज, भारत न्यू फैक्ट्री ऑफ द वर्ल्ड बन रहा हैं. हम सिर्फ वर्कफोर्स नहीं, वर्ल्ड-फोर्स हैं. आज भारत बहुत बड़े टारगेट्स रख पा रहा है, उनको अचीव कर रहा है… तो इसके मूल में एक खास मंत्र है. ये मंत्र है- मिनिमम गवर्नमेंट, मैक्सिमम गवर्नेस. ये कुशल और प्रभावी शासन का मंत्र है. बीते एक दशक में हमने करीब 1,500 ऐसे कानूनों को खत्म किया है, जो अपना महत्व खो चुके थे. इनमें से बहुत सारे कानून अंग्रेजी शासन के दौरान बने थे.