‘मैं बांग्लादेश को PM Modi पर छोड़ता हूं…’, जब डीप स्टेट के सवाल पर बोले डोनाल्ड ट्रंप
पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
PM Modi: अमेरिका दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें बांग्लादेश की राजनीतिक स्थिति और द्विपक्षीय व्यापारिक संबंधों पर चर्चा हुई. राष्ट्रपति ट्रंप से बांग्लादेश में हुए सत्ता परिवर्तन और अमेरिकी डीप स्टेट की भूमिका को लेकर सवाल पूछा गया था.
इस पर ट्रंप ने स्पष्ट किया कि “हमारे डीप स्टेट का वहां कोई रोल नहीं है.” बांग्लादेश में हुए सत्ता परिवर्तन पर ट्रंप ने कहा, “यह एक ऐसा मसला है जिस पर पीएम मोदी लंबे समय से काम कर रहे हैं. मैं इसके बारे में पढ़ रहा हूं और अब इसे प्रधानमंत्री के हाथों में छोड़ता हूं.”
पीएम मोदी और ट्रंप के बीच हुई बांग्लादेश पर बातचीत
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया कि पीएम मोदी ने बांग्लादेश की स्थिति और भारत के नजरिये को राष्ट्रपति ट्रंप के साथ शेयर किया. उन्होंने कहा, “हम आशा करते हैं कि बांग्लादेश में स्थिति स्थिर और रचनात्मक तरीके से आगे बढ़ेगी. लेकिन इस पर हमारी चिंताएं हैं, जिन्हें पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप के साथ शेयर किया.”
भारत पर लगा रेसिप्रोकल टैरिफ
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने एलान किया कि भारत के साथ कई देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया जाएगा. इसका मतलब है कि जितना टैरिफ अमेरिका के सामान पर भारत लगाएगा, बदले में उतना ही टैरिफ अमेरिका भाररत के सामान पर लगाएगा.
यह भी पढ़ें: Manipur में राष्ट्रपति शासन लगा, कुछ दिनों पहले ही एन बीरेन सिंह ने CM पद से दिया था इस्तीफा
प्रेस ब्रीफिंग के दौरान राष्टट्रपति ट्रंप ने कहा की भारत हमारे गुड्स पर ज्यादा टैरिफ लगाता था. जैसे कि ज्यादा टेरिफ के कारण भारत में हार्ले बाइक्स की मैन्युफैक्चरिंग बंद हो गई. इस दौरे पर ट्रंप ने भारत के साथ ट्रेड बढ़ाने पर जोर दिया और ओवरऑल ट्रेड को 500 बिलियन डॉलर तक ले जाने की बात कही.