Weather Update: MP-छत्तीसगढ़ में 2 दिन तक और बढ़ेगा पारा, इस दिन बारिश का अलर्ट; 15 साल बाद अप्रैल में दिल्ली सबसे गर्म
File Photo
Weather Update: देश में अप्रैल के पहले हफ्ते से ही गर्मी का असर तेज हो गया है. मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में अगले 2 दिनों तक तापमान और बढ़ेगा. MP में मंगलवार को पारा 43 डिग्री तक पहुंच गया, वहीं छत्तीसगढ़ में भी 42 डिग्री के पार रहा. उत्तर भारत में भी गर्मी कम होने के नाम नहीं ले रही है. देश की राजधानी दिल्ली में अप्रैल में 15 सालों बाद गर्मी का रिकॉर्ड टूटा है.
मध्य प्रदेश में पारा 43° पहुंचा
मध्यप्रदेश में मंगलवार को गुना, रतलाम, नर्मदापुरम में पारा 43 डिग्री के पार पहुंच गया. मौसम विभाग ने बुधवार को जबलपुर, ग्वालियर समेत 30 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है. साथ ही रातें भी गर्म रहेंगी. हालांकि अगले 3 दिनों गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत 30 जिलों में बारिश या बादल छाने की उम्मीद जताई है. जिससे तापमान में कुछ गिरावट देखी जा सकती है.
ये रहा MP के प्रमुख शहरों का तापमान
मंगलवार को गुना 43.4 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म रहा. वहीं रतलाम-नर्मदापुरम में पारा 43.2 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि धार में 42.9 डिग्री, सागर में 42.5 डिग्री, शाजापुर, खजुराहो, नौगांव में 42.4 डिग्री. वहीं राजधानी भोपाल में 41.2 डिग्री जबकि इंदौर में पारा 41.1 डिग्री तक रहा. इसके अलावा ग्वालियर में 41.9 डिग्री, उज्जैन में 42.5 डिग्री और जबलपुर में 41.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
छत्तीसगढ़ में तापमान 42 डिग्री के पार
छत्तीसगढ़ में भी गर्मी बढ़ती जा रही है. यहां मंगलवार को राजनांदगांव सबसे ज्यादा गर्म जिला रिकॉर्ड किया गया. राजनांदगांव का तापमान 42 डिग्री के ऊपर पहुंच गया. हालांकि मध्य प्रदेश की तुलना में अभी यहां तापमान हल्का कम है. हालांकि 1 से 2 दिनों में बस्तर संभाग में हल्की बारिश देखी जा सकती है. जिससे यहां गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है. कुछ इसी तरह का हाल बिलासपुर का है. मंगलवार को यहां तापमान 39.8 डिग्री रहा.