Weather Update: MP-यूपी में बारिश का अलर्ट; कई राज्यों में बदला मौसम का मिजाज, जानिए पूरा अपेडट
मौसम विभाग ने आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया है. MP,UP सहित 20 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
Weather Update: देश के कई राज्यो में मौसम का मिजाज बदल गया है. मौसम विभाग ने 20 राज्यों में शनिवार को बारिश का अलर्ट जारी किया है. मध्य प्रदेश में शुक्रवार को भी कई जिलों में बारिश हुई. वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण मध्य प्रदेश, राजस्थान में बादलों की आवाजाही देखने को मिल रही है. वहीं उत्तर प्रदेश और बिहार में भी शनिवार को बारिश का अलर्ट है.
MP में पिछले 3 दिनों से हल्की बारिश
मध्य प्रदेश में पिछले 3 दिनों से कई इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली है. शुक्रवार को भी दमोह, सागर, मंडला, डिंडौरी और सिंगरौली समेत कई जिलों में बारिश हुई. राज्य में इस समय 3 वेदर सिस्टम एक्टिव हैं. लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को मध्यप्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) और दो साइक्लोनिक सिस्टम का असर कम हो जाएगा.
UP- बिहार में बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश के मौसम में भी बदलाव देखने को मिल रहा है. UP में अगले 24 घंटे में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं बिहार में शनिवार को बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. पटना, गया, औरंगाबाद और नवादा में आंधी और बिजली गिरने का अलर्ट है. झारखंड की बात करें तो यहां पिछले कुछ दिनों में बारिश और ओलावृष्टि से तापमान में काफी गिरावट आई है.
मार्च के आखिर तक बढ़ सकती है MP में गर्मी
मार्च महीने में MP में मौसम का मिलाजुला मिजाज देखने को मिला है. मार्च के शुरुआत के हफ्ते में अचानक से ठंड वापस लौटने का एहसास हुआ था. लोग सड़कों पर स्वेटर और जैकेट पहने नजर आए. लेकिन अगले ही हफ्ते से गर्मी बढ़ने लगी और फिर होले के बाद से बारिश के कारण तापमान में फिर गिरावट आई है. मौसम विभाग के अनुमान मार्च के आखिर में गर्मी बढ़ सकती है. लेकिन अभी वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण मध्य प्रदेश और उत्तर भारत में गर्मी से राहत है.
देशभर में मौसम का मिजाल बदला
मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक अलग-अलग राज्यों में बारिश, आंधी और गर्मी के बीच संतुलन बना रहेगा. जहां उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ से राहत मिलेगी वहीं दक्षिण भारत और पूर्वी राज्यों में तापमान लगातार बढ़ सकता है.