बॉयफ्रेंड ने शादी से किया इनकार, गर्लफ्रेंड ने तुड़वा दी हड्डियां, लड़का 3 बच्चों का बाप

Haryana: युवक को अपनी गर्लफ्रेंड को शादी से इनकार करना इतना महंगा पड़ा की वो पिछले 17 दिन से अस्पताल में भर्ती है. युवक ने महिला के साथ शादी करने से मना किया तो उसने उसके हाथ-पैर तुड़वा दिए.
Haryana News

हरियाणा न्यूज

Haryana: हरियाणा के फरीदाबाद से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुन आप ही दंग रह जाएंगे. फरीदाबाद में एक युवक को अपनी गर्लफ्रेंड को शादी से इनकार करना इतना महंगा पड़ा की वो पिछले 17 दिन से अस्पताल में भर्ती है. युवक ने महिला के साथ शादी करने से मना किया तो उसने उसके हाथ-पैर तुड़वा दिए. महिला (गर्लफ्रेंड) ने उसे इतना पिटवाया कि वो अधमरा हो गया. जब उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया तो पता चला कि उसके शरीर की कई हड्डियां टूट गईं हैं.

बॉयफ्रैंड 3 बच्चो का पिता

हरियाणा के फरीदाबाद में शादी से इनकार करने पर गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड के हाथ-पैर तुड़वा दिए. जिसमें उसको 13 फ्रैक्चर हुए हैं. गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड को उधार लिए रुपये लौटाने के बहाने पहले घर बुलाया. फिर उससे अपने रिश्तेदारों से दम भर पिटवाया. पीड़ित युवक 3 बच्चों का बाप है, जबकि उसकी गर्लफ्रेंड का अपने पति के साथ तलाक का केस चल रहा है. महिला एक बच्ची की मां है.

17 दिन से बेड पर लेटा है युवक

घायल बॉयफ्रेंड 17 दिनों से दोनों हाथों और पैरों पर प्लास्टर बांधे अस्पताल में पड़ा हुआ है. पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. अस्पताल में बेड पर पड़े घायल बॉयफ्रेंड का नाम गुलशन बजरंगी है. उनसे बताया कि वो गांव सारन का रहने वाला है, उसकी शादी 2015 में हुई थी. शादी के बाद उसके 3 बच्चे हुए. वो जवाहर कॉलोनी में मोबाइल की दुकान चलाता था.

प्यार की कहानी…

गुलशन ने बताया- ‘2019 में मेरी दुकान पर महिला आई. पहले वह मोबाइल रिपेयर कराने के लिए आती रहती थी. वह फरीदाबाद NIT के 2 नंबर इलाके में रहती थी. फिर वह अक्सर दुकान पर आने लगी तो उनके बीच बातचीत होने लगी. फिर दोनों के बीच अच्छी जान-पहचान हो गई. महिला के साथ उसकी अक्सर मुलाकात होने लगी. इसके बाद उनके बीच प्रेम संबंध बन गए। 9 साल पहले महिला ने अपने पति को छोड़ दिया. उसने पति पर कोर्ट में तलाक का केस दायर कर दिया. इसी बीच गुलशन भी पत्नी और बच्चों से अलग रहने लगा. उसकी पत्नी-बच्चे सारन गांव में ही रहने लगे.

यह भी पढ़ें: Salman Khan को धमकी देने वाला वडोदरा से गिरफ्तार, 24 घंटे में पुलिस ने ढूंढ निकाला

गर्लफ्रेंड ने शादी के लिए बनाया दबाव

गुलशन ने अपनी हुई हालत को लेकर बताया कि दोनों लिव इन पार्टनर की तरह साथ रहते थे. अचानक महिला कहने लगी कि उससे शादी करो. उसने महिला को पहले ही बता दिया था कि वह शादीशुदा है, उसके 3 बच्चे भी हैं. महिला फिर भी शादी का दबाव डालती रही. इससे परेशान होकर उसने महिला को शादी से इनकार कर दिया. इससे दोनों के बीच झगड़ा हो गया. और फिर बाद में उसने मुझे अपने रिश्तेदारों से पिटवा दिया.

ज़रूर पढ़ें