मुजफ्फरपुर में इंजीनियर की हत्या, लूटपाट के दौरान पत्नी-बच्चों के सामने चोरों ने चाकू से गोदा

Bihar Crime: मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर में चोरों ने एक इंजीनियर की चाकू मारकर हत्या कर दी. यह वारदात लूटपाट के दौरान हुई.
Crime

Bihar Crime: बिहार में विधानसभ चुनाव से पहले हत्या लूटपाट अपना पैर पसार रही है. आए दिन अखबार के पहले पन्ने पर मर्डर, रेप, लूटपाट की खबरें अब आम हो गईं है. हाल ही में बिहार के बड़े बिजनेसमैन गोपाल खेमका की उनके घर के सामने अपराधियों ने गोलियों से भून दिया था. यह मामला बिहार में अपराधियों के बढ़ते बल को दर्शाता है. अब एक और हत्या की खबर से बिहार को दहला दिया है.

पत्नी-बच्चों के सामने चाकू गोदकर हत्या

इस बार ये हत्या बिहार के मुजफ्फरपुर में हुआ है. जहां एक इंजीनियर की लूटपाट के दौरान हत्या कर दी गई. मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर में चोरों ने एक इंजीनियर की चाकू मारकर हत्या कर दी. यह वारदात लूटपाट के दौरान हुई, जब इंजीनियर मो. मुमताज ने चोरों को रोकने की कोशिश की. अपराधियों ने उनकी पत्नी और बच्चों के सामने ही उन्हें चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। यह घटना सोमवार, 7 जुलाई तड़के करीब 3:30 बजे हुई.

मृतक की पहचान

मृतक मो. मुमताज एक कनीय अभियंता (जूनियर इंजीनियर) थे और वैशाली जिले के भगवानपुर प्रखंड में तैनात थे. वे मूल रूप से वैशाली के देढ़ुआ गांव के निवासी थे और मुजफ्फरपुर के माड़ीपुर में अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते थे. मुमताज ने अपनी जमीन पर माड़ीपुर में पहली मंजिल पर घर बनाया था. मुहर्रम की छुट्टी के कारण रविवार को वे घर पर ही थे.

घटना का विवरण

पुलिस और परिवार के बयानों के मुताबिक, सोमवार तड़के करीब 3:30 बजे अपराधी बालकनी के दरवाजे से उनके घर में दाखिल हुए. मुमताज उस समय अपने बेडरूम में सो रहे थे. चोरों ने कमरे में घुसकर लूटपाट शुरू की और जब मुमताज ने इसका विरोध किया, तो अपराधियों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया. हमला इतना क्रूर था कि मुमताज की मौके पर ही मौत हो गई. उनकी पत्नी और बच्चे इस भयावह घटना के गवाह बने.

पुलिस कार्रवाई और जांच

घटना की सूचना मिलते ही काजी मोहम्मदपुर पुलिस मौके पर पहुंची. सिटी एसपी कोटा किरण कुमार, डीएसपी सीमा देवी, और थानेदार जय प्रकाश ने दल-बल के साथ घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने मुमताज की पत्नी और बच्चों से पूछताछ की और घटना की जानकारी जुटाई. फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है, जो साक्ष्य जुटाने में लगी है. सिटी एसपी ने बताया कि हत्या के कारणों की जांच की जा रही है और अपराधियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़ें: हिमाचल में प्रकृति का प्रलय, 19 बार बादल फटने से 80 से अधिक मौतें, कई लापता, देश में भारी बारिश का अलर्ट

पुलिस का बयान

सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने कहा- ‘हम सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रहे हैं. FSL की मदद से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.’ पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है ताकि संदिग्धों की पहचान की जा सके.

ज़रूर पढ़ें