Jammu And Kashmir: पुंछ में वायुसेना के काफिले पर आतंकी हमले में 1 जवान शहीद, 4 घायल, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
Jammu And Kashmir Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भारतीय वायुसेना के वाहनों के काफिले पर आतंकियों ने हमला कर दिया. वाहनों को शाहसितार के पास जनरल क्षेत्र में एयर बेस के अंदर सुरक्षित कर दिया गया है. हमले में एक जवान शहीद हो गया है और एक जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है. स्थानीय राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट ने इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.
#UPDATE | पुंछ, जम्मू-कश्मीर: आतंकी हमले में घायल हुए भारतीय वायुसेना के पांच जवानों में से एक की इलाज के दौरान अस्पताल में मृत्यु हो गई है, एक और सैनिक की हालत गंभीर है और उसका इलाज जारी है जबकि बाकी तीन की हालत स्थिर है: सुरक्षा बल के अधिकारी https://t.co/KIAVSDrSCt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2024
आतंकियों ने घात लगाकर किया वाहनों पर हमला
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुंछ जिले के सुरनकोट में आतंकियों ने घात लगाकर सेना के भारतीय वायुसेना के दो वाहनों पर भारी फायरिंग की. भारतीय सेना और पुलिस की अतिरिक्त टुकड़ियां हमले वाले इलाके में भेजी गई हैं. इससे पहले बताया जा रहा था कि हमले में 5 सैन्यकर्मियों घायल हो गए हैं. अब एक जवान के शहीद होने की खबर सामने आ रही है.
सुरनकोट में पिछले साल भी हुआ था हमला
इससे पहले भी सुरनकोट में 21 दिसंबर को सेना के काफिले पर आतंकियों ने हमला किया था. इस हमले में 5 जवान शहीद हो गए थे. 4 आतंकियों ने इस हमले को अंजाम दिया था. आतंकियों ने अमेरिकी M-4 कार्बाइन असॉल्ट राइफल से स्टील की गोलियां फायर की थी और वह सेना के वाहनों की मोटी लोहे की चादर को पार करते हुए जवानों को लगी थी. पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट(PAFF) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली. आतंकियों ने सोशल मीडिया पर हमले वाली जगह की तस्वीरें भी जारी कर M-4 राइफल के इस्तेमाल का दावा किया.