चीनी राजदूत के साथ केक काटने को लेकर Rahul Gandhi ने सरकार को घेरा, Anurag Thakur बोले- चाइनीज सूप कौन पी रहा था?
राहुल गांधी और अनुराग ठाकुर
Rahul Gandhi vs Anurag Thakur: बुधवार देर रात तक लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पर जमकर हंगामा चला. 13 घंटे से ज्यादा देर तक चर्चा के बाद बिल को सदन में पास किया गया. इसके बाद आज दोपहर राज्यसभा में बिल को पेश किया गया. एक तरफ जहां राज्यसभा में बिल पर चर्चा के दौरान हंगामा जारी है तो वहीं दूसरी ओर लोकसभा में भी हंगामा चल रहा है. यहां राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सरकार को घेरने की कोशिश की. जिसके जवाब में अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कांग्रेस पर हमला बोला.
राहुल गांधी ने सरकार को घेरा
गुरुवार, 3 अप्रैल को लोकसभा में जीरो ऑवर के दौरान राहुल गांधी ने चीन के राजदूत के साथ विदेश सचिव के केक काटने को लेकर केंद्र सरकार को घेरा. राहुल ने कहा- ‘चीन ने चार हजार किलोमीटर जमीन हथिया लिया है. बीस जवान शहीद हुए, लेकिन हमारे विदेश सचिव चीन के राजदूत के साथ केक काट रहे हैं. पीएम और राष्ट्रपति चीन को खत लिख रहे हैं. ये बात सरकार नहीं चीन का राजदूत बता रहा है.’
बता दें की चीन के राजदूत ने 1 अप्रैल को केक काटने वाली एक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. इस पोस्ट पर राहुल ने सरकार को घेरा. राहुल ने ट्रंप के भारत पर टैरिफ लगाने के मामले पर भी प्रतिक्रिया दी. कांग्रेस नेता ने कहा कि अमेरिकी टैरिफ से भारत की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो जाएगी. इसके बाद सरकार की तरह से सदन में बैठे सांसद अनुराग ठाकुर ने राहुल के सभी सवालों का जवाब दिया.
चाइनीज सूप पी रहा था?-अनुराग ठाकुर
अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी केकेक कटिंग के सवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि अक्साई चिन किसकी सरकार में चीन के पास गया. तब हिंदी चीनी भाई-भाई कहते रहे और आपकी पीठ में छुरा खोंपा गया. डोकलाम की घटना के समय कौन चीन के अधिकारियों के साथ चाइनीज सूप पी रहा था और सेना के जवान के साथ खड़े नहीं हुए.
राजीव गांधी फाउंडेशन ने पैसा नहीं लिया?- ठाकुर
अनुराग ठाकुर ने राहुल पर हमला करते हुए कहा- ‘जिस संस्था ने चीन के अधिकारियों से पैसा लिया था, क्या राजीव गांधी फाउंडेशन ने पैसा नहीं लिया है… क्यों लिया गया वो पैसा.. डोकलाम के समय में चीन को मुंह तोड़ जबाव दिया गया था और रक्षामंत्री के साथ-साथ पीएम भी सीमा के जवानों के साथ खड़े थे. हम कह सकते हैं कि एक इंच जमीन भी पीएम मोदी के समय में चीन के हाथ में नहीं गई है. इन लोगों को जवाब देना होगा कि राजीव फाउंडेशन ने पैसा क्यों लिया था?
यह भी पढ़ें: वक्फ बिल पेश करने से ठीक पहले मोदी सरकार ने किए तीन बड़े बदलाव, इसका होगा सबसे ज्यादा असर!
बता दें कि लोकसभा में राहुल गांधी ने जब ये सब सवाल और दावे किए तो इसका जवाब देने के लिए भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर उठे. मगर राहुल अपने सवालों और दवाओं का जवाब सुने बिना वहां से निकल गए.