Uttar Pradesh: 30 रुपये की चोरी के शक में टीचर ने छात्रा के उतरवाए कपड़े, दी जातिसूचक गालियां भी
अमेठी
Uttar Pradesh: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रदेश से एक बड़ी और शर्मनाक खबर सामने आई है. उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से आई इस शर्मनाक घटना को अंजाम एक टीचर ने दिया है. यहां एक स्कूल में मात्र 30 रुपये की चोरी के शक में टीचर ने छात्रा को प्रताड़ित किया. इस दौरान छात्रा की तलाशी के लिए टीचर ने उसके कपड़े तक उतरवा दिए.
जातिसूचक गालियां दी
सीएम योगी के प्रदेश में छात्रा के साथ हुआ ये शर्मनाक हरकत वार्षिक परीक्षा के दौरान हुआ है. कपड़े उतरवाने के बाद भी जब छात्रा से पैसे नहीं मिले तो टीचर ने उसे गालियां दी. टीचर ने छात्रा को जातिसूचक गालियां दी.
बता दें कि यह मामला अमेठी के बहादुरपुर ब्लॉक क्षेत्र में संचालित एक परिषदीय स्कूल में एक छात्रा ने टीचर से 30 रुपये चोरी होने की शिकायत की. इसके बाद पैसे की तलाशी के दौरान टीचर ने पीड़ित छात्रा के कपड़े उतरवा लिए.
छात्रा की मां ने लगाए आरोप
इस घटना के बाद जब छात्रा अपने घर गई तो वह चुप और दरी हुई थी. इस मामले में छात्रा की मां का कहना है कि उसकी बेटी क्षेत्र में संचालित एक परिषदीय स्कूल में कक्षा 7वीं में पढ़ती है. 27 मार्च को वार्षिक परीक्षा के दौरान किसी छात्रा के 30 रुपये गायब हो गए थे. इस पर टीचर ने उनकी बेटी को प्रताड़ित किया.
यह भी पढ़ें: रूस के President Putin की लग्जरी कार में ब्लास्ट, जेलेंस्की की ‘मौत वाली भविष्यवाणी’ के बाद हुए हादसे ने बढ़ाई
पीड़ित छात्रा की मां ने आरोप लगाया है कि शिक्षिका ने पहले बेटी के कपड़े उतरवा कर तलाशी ली. बाद में पैसे नहीं मिले तो जातिसूचक गाली देकर धमकी दी और अपमानित भी किया. शिक्षिका की प्रताड़ना व धमकी के बाद बेटी डरी सहमी है. दो दिन बाद किसी तरह बेटी को समझाया-बुझाया तो बेटी ने स्कूल की पूरी घटना की जानकारी दी. पीड़ित छात्रा की मां ने शनिवार को पुलिस व शिक्षा विभाग में इसकी शिकायत की है. छात्र की मां ने मांग की है कि आरोपी शिक्षिका के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए.