Independence Day: 77वां या 78वां, 2024 में कौन सा स्वतंत्रता दिवस मनाएगा भारत?
Independence Day: हर बार कि तरह इस बार भी लोगों के मन में यह कन्फ्यूज है कि जो स्वतंत्रता दिवस हम मना रहे हैं वो कौन-सा स्वतंत्रता दिवस है. यह पहला मौका नहीं है जब लोगों के मन में इस तरह की कन्फ्यूज पैदा हुई है. हर साल स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर लोगों को ये भ्रांति होनी आम बात है. कल स्वतंत्रता दिवस है और देश भर में इसको लेकर जोरों-शोरों से तैयारियां चल रहीं है. साथ ही ये कन्फ्यूज भी है की ये स्वतंत्रता दिवस 77वां है या 78वां है. अगर आपको भी ऐसा कोई भ्रम है तो ये खबर आपके लिए काम की है.
साल 1947 में 15 अगस्त के दिन भारत को बिट्रिश हुकूमत से स्वाधीनता मिली थी. भारत ने अपना पहला स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 1947 को मनाया था, इस दिन भारत के पहले प्रधानमंत्री पंड़ित जवाहर लाल नेहरू ने दिल्ली के लाल किले पर पहली बार ध्वजारोहण किया था, उसके बाद पहली बार लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित किया था. उसके बाद से ये प्रथा चलती आ रही है. लेकिन इस स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ को लेकर लोगों में कन्फ्यूज है.
यह भी पढ़ें- Weather Update: स्वतंत्रता दिवस समारोह में खलल डाल सकती है बारिश, दिल्ली समेत देशभर में बारिश का अलर्ट
77वां या 78वां ?
आजादी की तारीख 15 अगस्त 1947 से देखा जाये और गणना की जाए तो आजादी के पहले वर्ष को पहले स्वतंत्रता दिवस के रूप में याद किया जाता है. ऐसे में, इस साल भारत आजादी के 77 वर्ष पूरा कर लेगा, तो इसे 78वां स्वतंत्रता दिवस माना जाएगा.