‘जाकर मोदी को बता देना…’, पहलगाम हमले का भारत ने दिया करारा जवाब, पाक के खिलाफ एक्शन को PM ने नाम दिया Operation Sindoor
भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' से पाक को दिया करारा जवाब
Operation Sindoor: आज से 15 दिन पहले पहलगाम में आतंकी हमले हुए थे. जिसमें एक स्थानीय सहित 26 निर्दोष लोगों को आतंकियों ने मार डाला था. अब भारत ने इस आतंकी हमले का बड़ा बदला लिया है. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों को धर्म पूछकर गोली मारी थी. आतंकियों ने अपने इस कायराना हमले में सिर्फ पुरुषों को निशाना बनाया था. वहीं आतंकियों ने उनके वाइफ और बच्चों को ये कहकर छोड़ा था कि ‘तुम्हें नहीं मरेंगे, तुम जाकर मोदी को बताना हमने क्या किया…’
‘ऑपरेशन सिंदूर’ से पाकिस्तान से बदला
पहलगाम आतंकी हमले की खबर जब देश के सामने आई तो भारतीयों का खून खौल गया. इस घटना ने पूरे देश में गुस्सा था. लेकिन अब भारत ने इस घटना का बदला लिया है. जिस आतंकी हमले में भारत की बेटियों का सिंदूर उजाड़ा गया था, भारत ने उसी सिंदूर के तहत 15 दिन के अंदर बदला लिया है. जिसका नाम भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रखा.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को जो आतंकी हमले हुए थे वो कोई नहीं भूल पाया है. देशभर के कोने-कोने से बदले की मांग उठ रही थी. इस घटना की आई तस्वीरें जिसमें कई नवविवाहित महिला अपने पति के शव के पास बैठी बिलख रही थीं. उन्होंने बताया था- ‘आतंकियों ने उसके पति से धर्म पूछकर उसे मार दिया. जब मैंने कहा कि मुझे भी मार दो तो उसने कहा तुम्हें नहीं मारेंगे, जाओ जाकर मोदी को बता दो.’ इसके बाद से पूरे देश में गुस्सा था.
मोदी ने बीच में छोड़ सऊदी का दौरा
इस हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़ भारत लौट आए थे. इसके बाद पीएम मोदी ने एक के बाद एक बैठकें की. जिसमें पाकिस्तान को घुटनों में लाने का काम किया जाने लगा. भारत ने सिंधु जल संधि को सस्पेंड कर दिया. इस हमले के बाद दिल्ली में बैठकों का दौर चलने लगा. लगातार कई मीटिंग हुए. भारत के फैसले और मीटिंग देखकर पाकिस्तान डर गया. पाकिस्तानी नेता बयान देने लगे थे कि भारत हमला कर सकता है.
ऑपरेशन का नाम सुन आए आंसू
भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च हुआ. इसका ‘सिंदूर’ इतना सटीक है कि उस सिंदूर का बदला है जो नई नवेली बेटियों के माथे से पोंछ दिया गया था. ये उसी सिंदूर का बदला है. जिसे आतंक ने उजाड़ दिया था. ये उसी सिंदूर का बदला है. जिसे सुहाग के खून से धोने की कोशिश की गई थी.
देश भर में इस ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को सच्ची श्रद्धांजलि बताई है. आतंक की कायराना हरकत के ऊपर भारत का बड़ा प्रहार है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ उन सभी सिसकियों और बहते हुए आंसुओं को पूछने का जरिया है, जो 15 दिनों से बंद नहीं हुई थीं.
यह भी पढ़ें: जैश के 4, लश्कर के 3…हिज्बुल के 2 ठिकाने एयर स्ट्राइक में तबाह, भारत ने पहलगाम से लेकर मुंबई हमले तक का लिया बदला!
बता दें कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान और PoK में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की है. यह कार्रवाई रात डेढ़ बजे के आसपास हुई है. ये हमला बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद में किया गया है.