‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ के जरिए भारत ने म्यांमार को भेजी मदद, 118 सदस्यों की टीम रवाना, भूकंप ने ली 1600 लोगों की जान

भारत म्यांमार को अब तक 15 टन राहत सामग्री भेज चुका है. मानवीय सहायता में खाद्य पदार्थ, दवाएं और आवश्यक राहत सामग्री शामिल हैं.
Myanmar has thanked India for its help.

भारत की मदद के लिए म्यांमार ने शुक्रिया अदा किया है.


Operation Brahma:
म्यांमार में विनाशकारी भूकंप के बाद भारत ने मदद के लिए ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ शुरू कर दिया. भारत ने राहत कार्य तेज करते हुए 2 नौ सैनिक जहाज भेजे हैं. इसमें 118 सदस्यीय टीम मदद के लिए रवाना हो चुकी है. लेफ्टिनेंट कर्नल जगनीत गिल के नेतृत्व में टीम सभी जरूरी उपकरण लेकर म्यामांर पहुंचेगी. भूकंप के कारण म्यांमार में अब तक मरने वालों की संख्या 1600 के पार निकल चुकी है.

ये भी पढ़ें: Justice Yashwant Verma Case: इलाहाबाद HC के वकीलों ने हड़ताल स्थगित की, आंदोलन पर रिपोर्ट आने के बाद लेंगे फैसला

भारत ने म्यांमार भेजी 15 टन राहत सामग्री

भूकंप प्रभावित म्यांमार की मदद के लिए भारत अभ तक 15 टन राहत सामग्री भेज चुका है. इस मानवीय सहायता में खाद्य पदार्थ, दवाएं और आवश्यक राहत सामग्री शामिल हैं. भारत म्यांमार में राहत और बचाव कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रहा है.

म्यांमार के सैन्य अधिकारी ने कहा थैंक्यू

मदद के लिए भारतीय वायुसेना का पहला C-130J हरक्यूलिस विमान म्यांमार में लैंड हो गया है. वहां पर मौजूद म्यांमार के गवर्मेंट के ऑफिसर्स ने एयर क्राफ्ट के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर फ्लाइट लेफ्टिनेंट काव्या को मदद के लिए शुक्रिया अदा किया है.

जबरदस्त भूकंप ने दोनों देशों को हिला दिया

म्यांमार और थाईलैंड में एक जबरदस्त भूकंप आया, जिसने दोनों देशों को हिला कर रख दिया. सैकड़ों लोगों की जान चली गई और हजारों लोग प्रभावित हुए. ऐसे में, भारत ने मदद का हाथ बढ़ाया है. ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ के तहत वायुसेना के विमानों से राहत सामग्री यांगून भेजी गई, ताकि वहां के लोगों को कुछ राहत मिल सके. यह भारत का पहला बड़ा ऑपरेशन नहीं है, जब उसने दूसरे देशों की मदद की हो. आइए, जानते हैं कैसे भारत समय-समय पर संकटग्रस्त देशों के लिए मदद का हाथ बढ़ाता है.

ऑपरेशन दोस्त – तुर्की और सीरिया में भूकंप के बाद मदद

2023 में तुर्की और सीरिया में भी एक बहुत शक्तिशाली भूकंप आया. इस भूकंप ने वहां भारी तबाही मचाई और हजारों लोग प्रभावित हुए. ऐसे में भारत ने ‘ऑपरेशन दोस्त’ शुरू किया. इस ऑपरेशन के तहत भारत ने तुर्की और सीरिया को सर्च और रेस्क्यू टीम, मेडिकल दल, दवाइयां और राहत सामग्री भेजी. भारत ने अपने खोज-बचाव दल को भूकंप प्रभावित इलाकों में भेजा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला जा सके.

ज़रूर पढ़ें