धमाकों से दहल उठे पाक के 6 एयरबेस, नूर खान से लेकर रफीकी तक… सब धुआं-धुआं

एक तरफ, पाकिस्तान रिहायशी इलाकों को निशाना बना रहा है तो दूसरी तरफ, भारत के खिलाफ फेक न्यूज फैलाने का काम भी कर रहा है.
Pakistan 6 airbase destroyed

पाकिस्तान के 6 एयरबेस तबाह

India Pakistan Tension: पाकिस्तान ने बीती रात भारत के 26 शहरों को ड्रोन से निशाना बनाया था, जिसका भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया और उसके लगभग सारे हमलों को नाकाम कर दिया. वहीं कुछ ड्रोन रिहायशी इलाकों में गिरे, जिसमें लोगों के घायल होने की खबर है. इसके अलावा पाकिस्तान ने भारत के कई एयरबेस और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी. इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के कई एयरबेस तबाह कर दिए. दिल्ली में रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान सेना पूरे पश्चिमी मोर्चे पर हमला जारी रखा है और उसने ड्रोन, लॉन्ग रेंज वेपन का इस्तेमाल करते हुए भारतीय सैन्य ढांचे को निशाना बनाने की कोशिश की है.

कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान एलओसी पर भी लगातार ड्रोन घुसपैठ और फायरिंग कर रहा है. श्रीनगर से नलिया तक 26 से ज्यादा जगहों पर हवाई घुसपैठ के भी प्रयास किए गए, जिसे भारतीय बलों ने अधिकांश खतरों को निष्क्रिय किया. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने पंजाब के एयरबेस को निशाना बनाने के लिए रात 1:40 बजे हाई-स्पीड मिसाइलों का इस्तेमाल किया. पाकिस्तान ने लाहौर से उड़ान भरने वाले नागरिक विमानों की आड़ लेकर अंतरराष्ट्रीय हवाई मार्गों का दुरुपयोग किया ताकि वो अपनी गतिविधियां छिपा सके.

पाक ने भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की

उन्होंने बताया कि वायुसेना स्टेशनों उधमपुर, पठानकोट, आदमपुर, भुज औऱ बठिंडा स्टेशन पर उपकरणों को निशाना बनाने की कोशिश की, इसमें कुछ लोगों को हानि पहुंची है. पाकिस्तान ने श्रीनगर, अवंतीपुर औऱ उधमपुर के वायुसेना अड्डों पर अस्पताल और स्कूल को निशाना बनाया. पाकिस्तान द्वारा सैन्य ठिकानों को जानबूझकर निशाना बनाने के बाद भारतीय सशसत्र बलों ने सुनियोजित तरीके से पाकिस्तान में हमले किए.

भारत ने 6 एयरबेस को किया तबाह

भारत लड़ाकू विमानों ने रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहीम यार खान, सुकूर और चुनिया स्थित पाक सैन्य ठिकानों पर एयर लॉन्च सटीक हथियारों और लड़ाकू जेट से प्रहार किए. भारत ने पसूर स्थिर रडार साइट और सियालकोट का एयर बेस भी सटीक हथियारों से टारगेट किए. भारत ने पाकिस्तान के 6 एयरबेस समेत कुल 8 सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया. एयरबेस पर धमाकों की आवाज के पास आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल था. लोग वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे थे और बता रहे थे कि भारत ने पाकिस्तान के एयरबेस को किस तरह निशाना बनाया है.

ये भी पढ़ें: IND-PAK Tension: ‘S-400 डिफेंस सिस्टम पूरी तरह सुरक्षित…’, कर्नल कुरैशी ने पाक के झूठे दावों को किया खारिज

बॉर्डर पर पाक बढ़ा रहा तैनाती

कर्नल कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान सेना के अग्रिम क्षेत्रों में पाकिस्तानी सेना की तैनाती बढ़ती दिख रही है. जो स्थिति को और भड़काने की मंशा दिखाती है. भारतीय सशस्त्र बल पूर्ण परिचालन की स्थिति में है. अभी तक सभी शत्रुता पूर्ण कार्रवाइयों का प्रभावी ढंग से सामना कर जवाब दिया है. भारतीय फोर्स दोहराते हैं कि वे तनाव वृद्धि नहीं चाहते, बशर्ते पाकिस्तान भी ऐसा ही व्यवहार करे.

फेक न्यूज फैला रहा पाकिस्तान

एक तरफ, पाकिस्तान रिहायशी इलाकों को निशाना बना रहा है तो दूसरी तरफ, भारत के खिलाफ फेक न्यूज फैलाने का काम भी कर रहा है. पाकिस्तान ने आदमपुर स्थित S-400 एयर डिफेंस सिस्टम, सूरतगढ़ व सिरसा के हवाई अड्डों, नगरोटा के ब्रम्होस बेस, चंडीगढ़ के अग्रिम गोलाबारूद डिपो को नष्ट करने के नष्ट करने के झूठे दावे सोशल मीडिया पर फैलाए. भारत ऐसे दावों को खारिज करता है.

ज़रूर पढ़ें