‘बिहार में राहुल गांधी ने स्वीकारी हार…’, ‘चुनाव फिक्सिंग’ के आरोप पर भड़के CM फडणवीस, बोले- बिना सिर-पैर की बातें कर रहे

Devendra Fadnavis: फडणवीस ने राहुल के सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने बिहार में अपनी हार पहले ही स्वीकार कर ली है.
Devendra Fadnavis and Rahul Gandhi

देवेन्द्र फड़णवीस और राहुल गांधी

Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ‘चुनाव फिक्सिंग’ के आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. राहुल गांधी ने अपने एक लेख में दावा किया था कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में धांधली हुई थी और यह ‘लोकतंत्र में धांधली का ब्लूप्रिंट’ था. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने पांच चरणों में रणनीति बनाकर चुनाव को प्रभावित किया, जिसमें चुनाव आयोग की नियुक्ति पर कब्जा, फर्जी मतदाता, वोटिंग प्रतिशत बढ़ाना, फर्जी वोटिंग और सबूत छिपाना शामिल था. राहुल ने यह भी कहा कि यह ‘मैच फिक्सिंग’ अब बिहार विधानसभा चुनाव में दोहराई जाएगी.

फडणवीस ने राहुल के इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने बिहार में अपनी हार पहले ही स्वीकार कर ली है. उन्होंने राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि जब तक वे तथ्यों को नहीं समझेंगे और ‘झूठ बोलना’ बंद नहीं करेंगे, कांग्रेस जीत नहीं सकती. फडणवीस ने यह भी कहा कि राहुल बिना सबूतों के संस्थानों को बदनाम कर रहे हैं और मतदाताओं का अपमान कर रहे हैं.

तकनीकी खराबी के कारण रुद्रप्रयाग जिले के गुप्तकाशी में एक निजी हेलीकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग करवाई गई. हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं. उत्तराखंड के ADG कानून एवं व्यवस्था डॉ. वी. मुरुगेशन ने जानकारी दी.

भारत में COVID-19 के सक्रिय मामले बढ़कर 5,755 हो गए हैं, और बीते 24 घंटों में चार लोगों की मौत की खबर है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, 391 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इन चार मौतों में से एक-एक मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, केरल और तमिलनाडु में हुई, जिसमें एक 45 वर्षीय गर्भवती महिला भी शामिल है. केरल में सबसे अधिक 1,679 सक्रिय मामले हैं, इसके बाद गुजरात (615), पश्चिम बंगाल (596) और दिल्ली (562) का स्थान है.

स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों से घबराने की बजाय सावधानी बरतने की अपील की है. ICMR के अनुसार, वर्तमान स्ट्रेन तेजी से फैलता है, लेकिन ज्यादातर मामले हल्के हैं. केंद्र सरकार ने अस्पतालों में मॉक ड्रिल कर तैयारी का जायजा लिया है, ताकि ऑक्सीजन, आइसोलेशन बेड और वेंटिलेटर की उपलब्धता सुनिश्चित हो.

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को दिल्ली पुलिस की उत्तर पश्चिम जिला स्पेशल स्टाफ की टीम ने गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना 5-6 जून 2025 की रात की है, जब गाजियाबाद पुलिस कंट्रोल रूम (PCR) को रात करीब 11 बजे एक अज्ञात कॉलर ने फोन कर सीएम रेखा गुप्ता को जान से मारने की धमकी दी थी.

5 जून 2025 की रात करीब 11 बजे, गाजियाबाद के कोतवाली थाना क्षेत्र से एक कॉलर ने डायल 112 पर फोन कर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को जान से मारने की धमकी दी. कॉलर ने धमकी देने के तुरंत बाद फोन काट दिया, और उसका मोबाइल नंबर बंद हो गया. गाजियाबाद पुलिस ने तत्काल इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को दी, जिसके बाद दोनों शहरों की पुलिस ने संयुक्त रूप से जांच शुरू की.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…

ज़रूर पढ़ें