आतंकी Tahawwur Rana को परिवार से एक बार फोन पर बात करने की मिली इजाजत, पटियाला हाउस कोर्ट ने दी अनुमति

Tahawwur Rana: तहाव्वुर राणा को अपने परिवार से फोन से एक बार बात करने की कोर्ट ने अनुमति दे दी है.
Tahawwur Rana

आतंकी तहव्वुर राणा

Tahawwur Rana: दिल्ली के पाटियाला हाउस कोर्ट ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपित तहाव्वुर राणा को अपने परिवार से फोन से एक बार बात करने की अनुमति दे दी है. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि राणा के परिवार से फोन पर बातचीत के दौरान तिहाड़ का वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेगा.

बता दें कि कोर्ट ने 24 अप्रैल को राणा की इस मांग को खारिज कर दिया था. तब पटियाला हाउस स्थित विशेष न्यायाधीश चंदर जीत सिंह ने NIA की दलील सुनने के बाद अनुमति देने से इनकार कर दिया था.

बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्देशक पार्थो घोष का रविवार देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. 65 वर्षीय पार्थो घोष ने मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.

पार्थो घोष ने 1990 के दशक में कई उल्लेखनीय फिल्मों का निर्देशन किया, जिनमें दस्तक (1996), अग्निसाक्षी (1996), और युगपुरुष (1988) जैसी फिल्में शामिल हैं. उनकी फिल्में सामाजिक मुद्दों और संवेदनशील कहानियों के लिए जानी जाती थीं. दस्तक में सुष्मिता सेन और शरद कपूर की जोड़ी को दर्शकों ने खूब सराहा था, जबकि अग्निसाक्षी में नाना पाटेकर और मनीषा कोइराला की शानदार अदाकारी ने फिल्म को यादगार बना दिया.

9 जून को हिसार कोर्ट ने यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की न्यायिक हिरासत को 23 जून तक बढ़ा दिया है. ज्योति पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का गंभीर आरोप है. उनकी गिरफ्तारी 16 मई 2025 को हरियाणा पुलिस द्वारा की गई थी. उन पर संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान को साझा करने का शक जताया गया है. कोर्ट में उनकी पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई.

जांच में पता चला कि ज्योति मल्होत्रा का कथित तौर पर एक रिटायर्ड पाकिस्तानी सब-इंस्पेक्टर से संपर्क था, जिसके आधार पर उन पर जासूसी के आरोप लगाए गए हैं. कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उनकी हिरासत अवधि बढ़ाने का फैसला किया है.

साल 2008 में मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा की याचिका पर आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई होगी. राणा ने अपने परिवार से बात करने की अनुमति मांगी है. बता दें कि इस मामले की सुनवाई स्पेशल NIA जज चंद्र जीत सिंह करेंगे.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…

ज़रूर पढ़ें