Ahmedabad Plane Crash : अहमदाबाद प्लेन क्रैश में एक यात्री जिंदा बचा, 242 कर रहे थे सफर
अहमदाबाद प्लेन क्रैश
Ahmedabad Plane Crash LIVE: अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 (बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर, रजिस्ट्रेशन VT-ANB) टेकऑफ के तुरंत बाद मेघानी नगर के रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. विमान में 242 लोग यात्री सहित क्रू सवार थे. इसी विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी थे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बचाव कार्यों का जायजा लेने अहमदाबाद रवाना हो गए हैं. जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा दुख जताया. बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं.
#WATCH | Ahmedabad plane crash | Dhananjay Dwivedi, Additional Chief Secretary, Gujarat Health and Family Welfare Department says, "…Ahmedabd Civil Hospital students' hostel, staff quarters and other residential areas are located in the area where the plane crashed. The… pic.twitter.com/5vDuVzrZdK
— ANI (@ANI) June 12, 2025
विमान हादसा और स्थान
फ्लाइट AI171, अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही थी, जो 12 जून 2025 को दोपहर 1:38 बजे (IST) रनवे 23 से टेकऑफ के बाद मेघानी नगर में क्रैश हो गई. विमान टेकऑफ के दो मिनट बाद (1:40 बजे) रिहायशी इलाके में इमारतों पर गिरी और उसमें आग लग गई. विमान 625 फीट की ऊंचाई पर था जब यह 475 फीट प्रति मिनट की गति से नीचे गिरा।
विमान में कितने यात्री और क्रू?
विमान में 242 लोग सवार थे. इसमें 230 यात्री (217 वयस्क, 11 बच्चे) और 12 क्रू मेंबर (2 पायलट, 10 केबिन क्रू) थे. यात्रियों में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली, और 1 कनाडाई नागरिक शामिल थे.
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी यात्री नंबर 12 के रूप में मैनिफेस्ट में दर्ज थे. उनके बोर्डिंग पास की पुष्टि की, लेकिन उनकी स्थिति स्पष्ट नहीं है.
विमान कैप्टन सुमीत सभरवाल जो इस विमान के मेन पायलट थे, उन्हें 8,200 घंटे का अनुभव और फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर को 1,100 घंटे का अनुभव था.
बचाव कार्य जारी
NDRF की तीन टीमें (90 कर्मी), CISF, पुलिस, फायर ब्रिगेड, और सेना की टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं.
25 फायर ब्रिगेड वाहन अहमदाबाद और वडोदरा से, साथ ही सूरत से राहत टीमें भेजी गईं.
घायलों को अहमदाबाद सिविल अस्पताल ले जाया गया, और ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया.
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, 70-80% क्षेत्र को खाली कर लिया गया है.
आपातकालीन हेल्पलाइन
अहमदाबाद पुलिस – 07925620359
एयर इंडिया – 1800 5691 444
नागरिक उड्डयन मंत्रालय – 011-24610843, 9650391859
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…