India Pakistan Tension: भारत के हमलों से पाक हुआ पस्त! विदेश मंत्री इशाक डार बोले- ‘हम पीछे हटने को तैयार, अगर..’

India Pakistan Tension: पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने भारत के सामने शांति का प्रस्ताव रखा है. उन्होंने कहा है कि भारत अपनी आक्रमकता कम करता है और हमले रोक देता है तो हम तनाव कम करना चाहेंगे
India-Pak tension: Pakistan's Foreign Minister Ishaq Dar talked about taking a step back

भारत पाक टेंशन: पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने कदम पीछे हटाने की बात कही

India Pakistan Tension: भारत ने शुक्रवार देर रात पाकिस्तान के 8 सैन्य ठिकानों पर हमला किया. जिसमें पाकिस्तान के एयरबेस और हथियार डिपो भी शामिल है. शनिवार को रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नल सोफिया कुरैशी ने इस ऑपरेशन की जानकारी दी. इससे पहले बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने वीडियो जारी करके बताया कि पाक के सियालकोट में लूनी में मौजूद आतंकी लॉन्चपैड तबाह कर दिया गया है. इस हमले से पस्त पाकिस्तान ने भारत के सामने शांति का प्रस्ताव रखा है. उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार (Ishaq Dar) ने अपने कदम पीछे करने की बात कही है.

‘हम तनाव कम करना चाहते हैं’

पाक के विदेश मंत्री इशाक डार ने स्थानीय न्यूज़ चैनल जिओ टीवी को इंटरव्यू दिया. भारत और पाकिस्तान के तनाव पर बात करते हुए कहा कि भारत अपनी आक्रामकता कम करता है और हमले रोक देता है तो हम तनाव कम करना चाहेंगे. पाकिस्तान हमेशा शांति चाहता रहा है और भारत इसी समय रुक जाता है तो हम शांति के बारे में सोचेंगे. हमारी ओर से जवाबी कार्रवाई नहीं की जाएगी. पाकिस्तान हमेशा से शांति चाहता है, क्योंकि हमारा उद्देश्य विनाश और धन की बर्बादी नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि इलाके में शांति कायम करने के लिए हम कई देशों के संपर्क में हैं, हमने अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो से कहा है कि तनाव कम करने की पूरी जिम्मेदारी भारत की है.

जानिए भारत-पाकिस्तान तनाव की टाइमलाइन

22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने 6-7 मई की रात में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर के नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया. इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकियों और आतंक समर्थकों की मौत की खबर है. इसके बाद से LoC पर पाक की ओर से फायरिंग की गई. जिसका भारतीय सेना के जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया. 8 मई को पाकिस्तान की ओर से जम्मू पर मिसाइल अटैक किया गया, जिसे भारतीय डिफेंस सिस्टम S-400 ने ध्वस्त कर दिया. इसके बाद पाक की ओर से नापाक हरकत करते हुए पठानकोट पर ड्रोन अटैक और राजस्थान के जैसलमेर पर मिसाइल अटैक जिसे भारतीय डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया.

वहीं भारत की ओर से पाकिस्तान के अलग-अलग शहरों पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया गया. इसमें पाकिस्तान को बड़े स्तर पर नुकसान पहुंचा है. लाहौर और बहावलपुर का AWACS सिस्टम तबाह कर दिया गया है. भारतीय सीमा से सटे राज्यों जम्मू कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात को हाई अलर्ट पर रखा गया है. स्कूलों में अगले तीन दिनों के लिए छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं. इसके साथ ही सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. वहीं स्वास्थ्य और पुलिस विभाग को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. 8 राज्यों के 29 एयरपोर्ट को बंद करने का निर्णय लिया गया है. भारत-पाक बॉर्डर के गांव को खाली कराया जा रहा है और उन्हें बंकर में भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने युद्ध की दी गीदड़भभकी, कहा- तनाव कम करने के विकल्प खत्म, भारत से जंग…

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के खिलाफ पाकिस्तान की ओर से ‘ऑपरेशन बुन्यान-उन-मर्सूस’ चलाया गया, जिसे भारत ने निष्प्रभावी कर दिया. शुक्रवार यानी 9 मई को पाकिस्तान ने भारत के 4 राज्यों के 26 इलाकों पर हमला किया. इसके जवाब में भारत ने शुक्रवार को देर रात पाकिस्तान के 8 सैन्य ठिकानों पर हमला किया. इससे पाक को भारी तबाही का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान की ओर से दावा किया है कि उसके 13 लोग मारे गए हैं.

ज़रूर पढ़ें