Operation Sindoor: स्वर्ण मंदिर में नहीं तैनात की गई कोई एयर डिफेंस गन, इंडियन आर्मी ने मीडिया रिपोर्ट्स को किया खारिज

Operation Sindoor: सेना ने स्वर्ण मंदिर में किसी भी प्रकार की कोई एयर डिफेंस गन या एयर डिफेंस सिस्टम तैनात नहीं की थी.
Golden Temple

स्वर्ण मंदिर

Operation Sindoor: भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अमृतसर के पवित्र स्वर्ण मंदिर में किसी भी प्रकार की कोई एयर डिफेंस गन या एयर डिफेंस सिस्टम तैनात नहीं की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के दावों को भारतीय सेना ने साफ इनकार कर दिया है. सेना का ये इनकार मीडिया ने उन दावों पर आया है जिसमें यह दावे किए जा रहे थे कि सेना ने स्वर्ण मंदिर में एयर डिफेंस गन और एयर डिफेंस सिस्टम तैनात किया था.

भारतीय सेना ने कुछ मीडिया रिपोर्टों और सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों के जवाब में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अमृसर के गोल्डन टेंपल में कोई और किसी तरफ की एयर डिफेंस सिस्टम तैनात नहीं की गई थी. जिनमें दावा किया गया था कि स्वर्ण मंदिर परिसर में सुरक्षा के लिए एयर डिफेंस सिस्टम स्थापित किए गए थे. सेना ने इन दावों को पूरी तरह निराधार और भ्रामक करार देते हुए स्थिति को स्पष्ट किया.

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) और स्वर्ण मंदिर के मुख्य ग्रंथी ने भी सेना के बयान का समर्थन किया है. यह पुष्टि करते हुए कहा कि मंदिर परिसर में ऐसी कोई सैन्य तैनाती की अनुमति नहीं दी गई थी. SGPC ने इन खबरों को धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया और इस तरह की अफवाहों पर रोक लगाने की मांग की.

यह भी पढ़ें: IPL 2025: प्लेऑफ मैचों के लिए नए वेन्यू का हुआ ऐलान, कोलकाता की जगह अहमदाबाद में होगा फाइनल

सेना ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा सुनिश्चित करना था, न कि धार्मिक स्थलों पर कोई सैन्य उपस्थिति स्थापित करना. इस स्पष्टीकरण से उन आशंकाओं को दूर करने की कोशिश की गई है, जो पंजाब और अन्य क्षेत्रों में लोगों के बीच फैल रही थीं. सेना ने जनता से अपील की कि वे केवल आधिकारिक सूत्रों पर भरोसा करें और अफवाहों से बचें. इस बयान से धार्मिक और सामाजिक तनाव को कम करने में मदद मिलने की उम्मीद है.

ज़रूर पढ़ें