Operation Sindoor: भारतीय सेना ने मिट्टी में मिला दिया हाफिज सईद का टेरर ठिकाना, देखें मिसाइल स्ट्राइक से मरकज तैयबा में तबाही का Video

Operation Sindoor: सेना ने मिसाइल से मुरीदके के मरकज तैयबा कैंप को नेस्तनाबूद कर दिया. जो आतंकी हाफिज सईद कर टेरर कैंप हुआ करता था.
Hafiz Saeed in Pakistan

ऑपरेशन सिंदूर में तबाह हुआ हाफिज सईद का टेरर कैंप

Operation Sindoor: भारतीय सेना ने अपने बल का प्रदर्शन करते हुए मंगलवार देर रात पाकिस्तान और PoK के अंदर घुस कर 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है. यह आतंकी ठिकाने टारगेट कर के तबाह किया गया है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुरिदके में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत आतंकी कैंप पर मिसाइल दागे. सेना ने मिसाइल से मुरीदके के मरकज तैयबा कैंप को नेस्तनाबूद कर दिया. जो आतंकी हाफिज सईद कर टेरर कैंप हुआ करता था.

कसाब और हेडली की यहीं हुई थी ट्रेनिंग

भारतीय सेना ने मंगलवार देर रात मुरीदके के जिस मरकज तैयबा कैंप पर मिसाइल दागा वहां आतंकी तैयार किए जाते थे. यह वहीं जगह है जहां मुंबई 26/11 के गुनहगार अजमल कसाब और डेविड कोलमैन हेडली की ट्रेनिंग हुई थी. पकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना के हमले के कई वीडियो अब सामने आ रहे हैं. पाकिस्तान से सामने आए इन वीडियो में तबाही का मंजर साफ़ देखा जा सकता है.

मलबे में तब्दील हुआ टेरर कैंप

पाकिस्तान के मुरीदके से एक नया वीडियो सामने आया है. ये वीडियो लश्कर के मुख्यालय मरकज तैयबा का बताया जा रहा है. लगभग 82 एकड़ में फैले इस परिसर के वीडियो में आप देख सकते हैं कि रेस्क्यू की गाड़ियां, एम्बुलेंस खड़ी नजर आ रही हैं. हाफिफ सईद के टेरर कैंप की इमारत अब मलबे में बदल गई है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि इमारतों की छतें फर्श में तब्दील हो गई हैं. इमारत के अंदर भी पूरा मलबा फैला हुआ है.

इस वीडियो को शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी शेयर किया है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए एक्स पर लिखा- ‘एक मुंबईकर के तौर पर मरकज तैयबा मुरीदके की तबाही देखना बेहद संतोषजनक है. यहीं पर डेविड हेडली और अजमल कसाब जैसे लोगों को भारत से नफरत करने के अलावा आतंकी प्रशिक्षण मिला था.’

यह भी पढ़ें: भारत ने पाकिस्तान को याद दिलाया ‘छठी का दूध’, जानिए विदेशी मीडिया ने कैसे की है कवरेज

बता दें कि इस कैंप का बहुत बड़ा हाथ भारत में हुए कई आतंकी गतिविधियों में रहा है. यहीं के दिशानिर्देश पर आतंकी भारत में आतंक फैलाते थे. ताजा तस्वीर यह है कि जिसे पाकिस्तान में आतंकियों की सबसे बड़ी नर्सरी कहा जाता था, वहां बस तबाही ही तबाही नजर आ रही है. मरकज की स्थापना 25 साल पहले हुई थी.

ज़रूर पढ़ें