भारतीय तटरक्षक बल ने उठाया आत्मनिर्भरता की ओर एक और कदम, नया ट्रेनिंग पोत का बिछा किल
Keel Laying Ceremony: आज मुंबई स्थित मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) में भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) के 01 प्रशिक्षण पोत का किल बिछाने का समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह में भारतीय तटरक्षक बल के उप निदेशक जनरल आईजी एच. के. शर्मा ने मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. इसके साथ ही, एमडीएल और तटरक्षक बल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.
खास तौर पर डिजाइन किया गया है पोत
यह पोत 70 प्रशिक्षु अधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए बनाया जा रहा है. इनमें महिला अधिकारी भी शामिल हैं. यह पोत समुद्र में उच्च स्तर का प्रशिक्षण देने के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है. इसमें प्रशिक्षुओं के लिए एक प्रशिक्षण ब्रिज, चार्ट हाउस और कक्षाएं होंगी. यह पोत 7,500 समुद्री मील की दूरी तय कर सकता है और इसकी अधिकतम गति 20 नॉट्स होगी.
इस पोत में उन्नत तकनीकी सुविधाएं भी होंगी, जैसे एआई-आधारित रख-रखाव प्रणाली, इंटीग्रेटेड ब्रिज सिस्टम (IBS), इंटीग्रेटेड प्लेटफॉर्म मैनेजमेंट सिस्टम (IPMS), और एक बहुउद्देशीय ड्रोन. पोत की लंबाई 107 मीटर होगी, जिससे यह एक शक्तिशाली और आधुनिक जहाज बनेगा.
यह भी पढ़ें: भारतीय तटरक्षक बल ने कोच्चि में शुरू किया सर्च एंड रेस्क्यू अभ्यास, दिखी ICG की ताकत
समुद्र सुरक्षा को और मजबूत बनाने की दिशा में बड़ा कदम
यह पोत पूरी तरह से भारत में ही डिज़ाइन और निर्मित किया जा रहा है, जो आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इस पोत का निर्माण भारत के रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ाने के लिए किया जा रहा है. भारतीय तटरक्षक बल का यह कदम समुद्र सुरक्षा को और मजबूत बनाने की दिशा में एक अहम मील का पत्थर साबित होगा, जिससे भारत की समुद्री सीमाओं की सुरक्षा और भी बेहतर होगी.