इंडियन कोस्ट गार्ड ने बचाई 7 मछुआरों की जान, पीएमएसए के शिप ने समुद्री सीमा के पास पकड़ा था
भारतीय तटरक्षक बल के शिप ने रविवार को भारत-पाकिस्तान समुद्री सीमा के पास पाकिस्तान समुद्री सुरक्षा एजेंसी (पीएमएसए) के जहाज द्वारा पकड़े गए सात भारतीय मछुआरों को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया है.
17 नवंबर यानी रविवार को दोपहर 15.30 बजे गश्त पर निकले आईसीजी के शिप को नो-फिशिंग जोन (एनएफजेड) के पास के इलाके से आईएफबी की तरफ से एक कॉल आई, जिसमें बताया गया कि एक भारतीय फिशिंग बोट ‘काल भैरव’ को पीएमएसए शिप ने रोक लिया था और चालक दल के सात भारतीय सदस्यों को पकड़ लिया गया था. इसके बाद तुरंत आईसीजी का शिप उस ओर अग्रसर हुआ.
भारतीय तटरक्षक दल के शिप ने पीएमएसए के जहाज को रोक लिया और फिर उन्हें भारतीय मछुआरों को छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया. इस दौरान, सभी सात मछुआरों की मेडिकल कंडीशन स्थिर पाई गई. हालांकि, भारतीय मछली पकड़ने वाली नाव ‘काल भैरव’ क्षतिग्रस्त हो गई और उसने डूबने की जानकारी मिली है.
भारतीय तटरक्षक बल के शिप ने भारत-पाकिस्तान समुद्री सीमा के पास पाकिस्तान समुद्री सुरक्षा एजेंसी जहाज द्वारा पकड़े गए सात भारतीय मछुआरों को किया रेस्क्यू #IndianCoastGuard #India #Pakistan #VistaarNews pic.twitter.com/VSWYTlXZCI
— Vistaar News (@VistaarNews) November 18, 2024
आईसीजी का शिप 18 नवंबर को ओखा हार्बर वापस लौटा, जहां आईसीजी, राज्य पुलिस, खुफिया एजेंसियों और मत्स्य पालन अधिकारियों की मौजूदगी में पूरे घटनाक्रम की संयुक्त जांच की गई.