भारतीय तटरक्षक बल की बड़ी कार्रवाई, समुद्री सीमा पर संदिग्ध खेप के साथ फिशिंग बोट को पकड़ा; 14 गिरफ्तार

भारतीय तट रक्षक बल ने बड़ी खेप के साथ 14 आरोपियों को पकड़ा है.
Indian Coast Guard: इंडियन कोस्ट गार्ड(ICG) ने संदिग्ध माल की बड़ी खेप को नाव के साथ पकड़ा है. ICG ने मछली पकड़ने वाली नाव ‘मा बसंती’ पर लगभग 400 से 450 बोरों को बरामद किया है. इसके साथ ही 14 मछुआरों को भी गिरफ्तार किया है. ‘मा बसंती’ पंजीकरण संख्या: IND-WB-DS-MM-10023) को भारतीय विशेष आर्थिक क्षेत्र(EEZ) में सागर लाइट से लगभग 72 समुद्री मील की दूरी से जब्त किया है.
नाव पर सुपारी ले जाई जा रही थी
नाव की तलाशी के दौरान लगभग 400–450 बोरे बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि इसमें सुपारी है, जो कि अवैध तरीके से ले जाई जा रही थी. हालांकि पकड़े गए माल की मात्रा कितनी है, इसकी अभी तक पुष्टि नहीं की गई है. मा बसंती नाव को तटरक्षक पोत द्वारा पारादीप बंदरगाह तक लाया गया है. यह नाव 11 अप्रैल 2025 को पारादीप पोर्ट पहुंचने वाली है.
कस्टम विभाग को सौंपी जाएगी जांच
ICG के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले में नाव और पकड़े गए आरोपियों को कस्टम विभाग को सौंपा जाएगा. अब मामले की जांच सीमा शुल्क (कस्टम) के अधिकारी करेंगे.
भारतीय तटरक्षक बल की तत्परता के कारण समुद्री सीमा पर अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्रवाई जारी है. फिलहाल मामले में कस्टम विभाग के अधिकारियों से बात की जा रही है, जिससे कि आगे की जांच को सौंपा जा सके.
ये भी पढे़ं: तमिलनाडु में BJP-AIADMK गठबंधन का ऐलान, अमित शाह बोले- 2026 का विधानसभा चुनाव साथ लड़ेंगे