इंडियन ओशियन रीजन में सहयोग बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम, मेडागास्कर पहुंचा ICG का शिप सक्षम

'सागर' भारत सरकार की पहल है, जिसका लक्ष्य हिंद महासागर क्षेत्र में सुरक्षा और विकास को बढ़ावा देना है.
ICGS Saksham

ICGS सक्षम

ICG: भारतीय तटरक्षक बल का ऑफशोर पेट्रोल वेसल ICGS सक्षम आज मेडागास्कर पहुंचा. ICGS सक्षम मेडागास्कर के पोर्ट एंटसिरानाना पहुंचा है. यह इंडियन ओशियन रीजन में भारत के साथी देशों के साथ समुद्री सहयोग को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम है.

यह यात्रा भारत और मेडागास्कर के बीच समुद्री सहयोग और दोनों देशों के तटरक्षक बलों के बीच पेशेवर आदान-प्रदान को बढ़ावा देती है. यात्रा के दौरान मेडागास्कर तटरक्षक बल के साथ समुद्री प्रदूषण, समुद्री खोज और रेस्क्यू , समुद्री कानून जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर बातचीत होगी. इससे दोनों देशों की समुद्री सुरक्षा प्रणाली को मजबूत करने में मदद मिलेगी.

क्रॉस-डेक प्रशिक्षण और कूटनीतिक पहल

मेडागास्कर में यात्रा के दौरान क्रॉस-डेक प्रशिक्षण, संयुक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. इसके साथ ही, भारत की जहाज निर्माण क्षमताओं का भी प्रदर्शन किया जाएगा. इस दौरे का एक महत्वपूर्ण पहलू मेडागास्कर की समुद्री एजेंसियों को ट्रेनिंग भी है. यह ट्रेनिंग खासतौर पर तेल और केमिकल से होने वाले समुद्री प्रदूषण को रोकने पर केंद्रित होगी.

यह भी पढ़ें: नागपुर हिंसा का चौंकाने वाला Video आया सामने, तोड़फोड़-आगजनी करते, तलवारें लहराते नजर आए उपद्रवी

भारत की समुद्री रणनीति

‘सागर’ भारत सरकार की पहल है, जिसका लक्ष्य हिंद महासागर क्षेत्र में सुरक्षा और विकास को बढ़ावा देना है. मेडागास्कर में ICGS सक्षम की तैनाती समुद्री सहयोग की दिशा में बड़ा कदम है. ICGS सक्षम ने इससे पहले सेशेल्स का भी दौरा किया था. इसके अलावा, यह पहल भारत के “पुनीत सागर अभियान” में भी योगदान देती है, जो समुद्री पर्यावरण की रक्षा और स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है.

ज़रूर पढ़ें